मसाबा गुप्ता ने शेयर किया पेरेंट्स के लिए खास मैसेज मां नीना गुप्ता और पिता विव रिचर्ड्स की फोटो शेयर करके लिखी ये बात 

मसाबा क्रिकेटर विव रिचर्ड्स और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं. दोनों 80 के दशक में रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद क्रिकेटर ने मरियम से शादी की है. जबकि नीना गुप्ता ने बाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मसाबा ने पिता विव और नीना गुप्ता के लिए लिखा खास मैसेज
नई दिल्ली:

डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने शादी के कुछ दिनों बाद अपनी फैमिली मेंबर्स के लिए खास दिल की बातें शेयर की है. इनमें एक्ट्रेस के पिता विव रिचर्ड्स और मां नीना गुप्ता का नाम भी शामिल है. दरअसल, मसाबा गुप्ता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैमिली के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दिल की बात कह दी है. हालांकि इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी शादी और पार्टी के आउटफिट का फोटो भी शेयर किया है, जिसके साथ भी एक खास कैप्शन शेयर किया गया है. 

मसाबा ने अपने पिता और क्रिकेट के दिग्गज विव रिचर्ड्स की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फिल्म स्कारफेस से अल पचीनो की एवरग्रीन लाइन शेयर करते हुए लिखा, "आंखें, चिको. वे कभी झूठ नहीं बोलती. मेरे उग्र पिता और एक सॉफ्ट जाइंट. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे सिर्फ आपकी नाक ही नहीं बल्कि आपके कंधे भी मिले हैं ताकि आपकी तरह दुनिया का मुकाबला कर सकें और एक फाइटर बनकर उभर सकें."  

मसाबा ने मां नीना गुप्ता की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "सबसे प्यारी चीज. मुझे शेरनी बनाने के लिए धन्यवाद." इसके अलावा नीना गुप्ता के पति विवेक मेहरा की एक तस्वीर शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा, "मुझमें जो सज्जन एंटरप्रन्योर हैं, वे सब इनके कारण हैं. दयालु दिमाग और सबसे अच्छा और प्यार देने वाला दिल."

Advertisement

मसाबा गुप्ता ने इससे पहले अपनी शादी का अचानक ऐलान करते हुए फैमिली संग शादी की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी और पति सत्यदीप मिश्रा का पूरा परिवार नजर आ रहा था.

Advertisement

बता दें, मसाबा क्रिकेटर विव रिचर्ड्स और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं. दोनों 80 के दशक में रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद क्रिकेटर ने मरियम से शादी की है. जबकि नीना गुप्ता ने बाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: भूकंप के 5 दिन बाद भी म्यांमार में मलबे से निकले 4 लोग ज़िंदा। क्या आस बची है?