संमदर किनारे बैठी इस एक्ट्रेस को क्या पहचाना आपने, फैशन डिजाइनर बेटी ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए मां को बताया 'प्रेरणा' 

फैशन डिजाइन मसाबा गुप्ता ने मां नीना गुप्ता की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मसाबा गुप्ता ने शेयर की मां की पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली:

Masaba Gupta shared Neena Gupta Throwback Pics: पुरानी तस्वीरों को सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी बीच मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपनी मां नीना गुप्ता की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह समंदर किनारे बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने रविवार की प्रेरणा की बात फैंस के साथ शेयर की है. वहीं एक्ट्रेस की थ्रोबैक पर फैंस और सेलेब्स का भी रिएक्शन देखने को मिला रहा है. 

मसाबा गुप्ता ने रविवार सुबह अपनी मां और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर नीना गुप्ता के जवानी के दिनों की है, जिसमें वह जॉगिंग के कपड़ों में समुद्र किनारे बैठी हुई दिख रही हैं. उनके बालों पर हरा हेयरबैंड है, जो उनके लुक में चार चांद लगा देता है. दूसरी तस्वीर में हमें नीना गुप्ता की आंखों की ज़ूम-इन फोटो दिख रही है. इसमें एक्ट्रेस की सुंदरता देखने लायक है. 

Advertisement

इन खास तस्वीरों के साथ डिजाइनर ने पोस्ट के साथ लिखा, "नीनाजी संडे प्रेरणा के रूप में- यह हमारा अगला  कैंपेन है बस ऐसे ही कह रही हूं @houseofmasaba मैं प्रेरित हूं." इन तस्वीरों पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "वाह, तुम तब से लेकर अब तक खूबसूरत हो." वहीं दूसरे ने लिखा, "वह सुपर गॉर्जियस हैं." 

Advertisement
Advertisement

बता दें, डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने पिछले महीने एक्टर बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी. इस खास मौके पर डिजाइनर के पिता विव रिचर्ड्स और मां नीना गुप्ता और उनके पति विवेक शास्त्री साथ दिखे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Bangkok का काला सच, Babbar Khalsa International को बड़ी चोट! देखें Top News