बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की पहली शर्त जोरदार कहानी, गहराई वाली एक्टिंग और समझदारी भरा डायरेक्शन है. अगर किसी फिल्म में ये तीनों ही चीजें ना हों और सिर्फ एक्शन, और एक्शन ही तो इस फिल्म का हश्र बखूबी समझा जा सकता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म मार्टिन का भी हुआ. इस फिल्म को 13 भाषाओं में पैन इंडिया ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज किया गया. लेकिन इस फिल्म में खराब कहानी और बेहद कमजोर डायरेक्शन ने साबित कर दिया कि मोटे बजट और बेसिर पैर की मारधाड़ से फिल्में नहीं चला करतीं. मार्टिन को लेकर यूट्यूब पर दर्शकों के खूब रिएक्शन आए थे. एक कमेंट में तो इसे इंटरनेशनल बेइज्जती बताया गया था जबकि एक फैन ने इसकी तुलना बैडऐस रवि कुमार से कर दी. कुल मिलाकर फिल्म को लेकर खूब रिएक्शन आए.
मार्टिन की स्टार कास्ट?
मार्टिन कन्नड़ भाषा की थ्रिलर फिल्म है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन ए.पी. अर्जुन ने किया है. फिल्म की कहानी अर्जुन सरजा ने लिखी है और फिल्म का निर्देशन उदय के मेहता और सूरज उदय मेहता इसके प्रोड्यूसर है. फिल्म में ध्रुव सरजा डबल रोल में हैं और उनके साथ वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, सुकृता वाग्ले, अच्युत कुमार और निकितिन धीर भी हैं. फिल्म का म्यूजिक मणि शर्मा और रवि बसरूर का है.
मार्टिन का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
ध्रुव सरजा की मार्टिन का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म करते हुए सिर्फ 25 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. इस तरह फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 95 करोड़ रुपये का तगड़ा घाटा झेलना पड़ा है.
मार्टिन किस ओटीटी पर है?
मार्टिन 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को 19 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया. इस एक्शन फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.