वो एक्शन फिल्म जिसे बॉक्स ऑफिस पर हुआ 95 करोड़ का घाटा, फिल्म नहीं ट्रेलर देखकर ही लोग बोले थे- इंटरनेशनल बेइज्जती

साउथ की इस फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसमें धमाकेदार एक्शन दिखा था. लेकिन फैन्स ने तभी इसको पहचान लिया था कि यह बड़ा पैकेट और छोटो धमाल है. जानते हैं इस फिल्म का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस एक्शन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की पहली शर्त जोरदार कहानी, गहराई वाली एक्टिंग और समझदारी भरा डायरेक्शन है. अगर किसी फिल्म में ये तीनों ही चीजें ना हों और सिर्फ एक्शन, और एक्शन ही तो इस फिल्म का हश्र बखूबी समझा जा सकता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म मार्टिन का भी हुआ. इस फिल्म को 13 भाषाओं में पैन इंडिया ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज किया गया. लेकिन इस फिल्म में खराब कहानी और बेहद कमजोर डायरेक्शन ने साबित कर दिया कि मोटे बजट और बेसिर पैर की मारधाड़ से फिल्में नहीं चला करतीं. मार्टिन को लेकर यूट्यूब पर दर्शकों के खूब रिएक्शन आए थे. एक कमेंट में तो इसे इंटरनेशनल बेइज्जती बताया गया था जबकि एक फैन ने इसकी तुलना बैडऐस रवि कुमार से कर दी. कुल मिलाकर फिल्म को लेकर खूब रिएक्शन आए.

मार्टिन की स्टार कास्ट?

मार्टिन कन्नड़ भाषा की थ्रिलर फिल्म है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन ए.पी. अर्जुन ने किया है. फिल्म की कहानी अर्जुन सरजा ने लिखी है और फिल्म का निर्देशन उदय के मेहता और सूरज उदय मेहता इसके प्रोड्यूसर है. फिल्म में ध्रुव सरजा डबल रोल में हैं और उनके साथ वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, सुकृता वाग्ले, अच्युत कुमार और निकितिन धीर भी हैं. फिल्म का म्यूजिक मणि शर्मा और रवि बसरूर का है. 

Advertisement

मार्टिन का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

ध्रुव सरजा की मार्टिन का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म करते हुए सिर्फ 25 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. इस तरह फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 95 करोड़ रुपये का तगड़ा घाटा झेलना पड़ा है. 

Advertisement

मार्टिन किस ओटीटी पर है?

मार्टिन 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को 19 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया. इस एक्शन फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में Devendra Fadnavis को तीसरी बार राज्य की कमान मिली लेकिन Eknath Shinde का क्या होगा