Maroon Color Sadiya Fasal Movie Video Song: मरून कलर सड़िया का यूट्यूब पर कामयाबी भरा सफर जारी, आम्रपाली दुबे और निरहुआ का फसल मूवी का भोजपुरी सॉन्ग 14 करोड़ के पार

Maroon Color Sadiya Video Song: भोजपुरी फिल्म फसल के भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को लेकर यूट्यूब पर खूब दीवानगी देखने को मिल रही है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना यूट्यूब पर 140 मिलियन के पार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maroon Color Sadiya Fasal Movie Song: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya Fasal Movie Video Song: इन दिनों भोजपुरी फिल्म फसल का एक गाना है जिसने हर ओर धूम मचा कर रखी है. भोजपुरी की सुपरस्टार जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का यह गाना है मरून कलर सड़िया. इस भोजपुरी गाने ने फैन्स के बीच कुछ इस कद्र जगह बनाई है कि इसे देखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोजपुरी फिल्म फसल का यह गाना सादगी भरा है और इसमें निरहुआ और आम्रपाली दुबे का अंदाज भी खूब पसंद किया जा रहा है. फसल फिल्म का गाना मरून कलर सड़िया लगातार यूट्यूह पर व्यूज के नए रिकॉर्ड बना रहा है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 14 मिलियन व्यूज (यानी 14 करोड़) कगा आंकड़ा पार कर चुका है. यही नहीं, ये भोजपुरी गाना यूट्यूब पर म्यूजिक कैटेगरी में टॉप 10 की लिस्ट में छठे नंबर पर है. इस तरह इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

मरून कलर सड़िया सॉन्ग में भोजपुरी के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे हैं. भोजपुरी फिल्म फसल का यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है और फिल्म में दोनों की एक्टिंग को जमकर तारीफ मिल रही है. बता दें कि फसल के डायरेक्टर पराग पाटिल हैं. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है.

मरून कलर सड़िया सॉन्ग वीडियो

फसल ने साबित कर दिया है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कंटेंट को लेकर काफी बदलाव आया है. कुछ ऐसी फिल्में बन रही हैं जो फैमिली ड्रामा हैं और दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. फसल फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जबकि फिल्म का ये गाना मार्च को यूट्यूब पर रिलीज किया था. इस वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रही है. एक शख्स ने इस असली भोजपुरी सॉन्ग बताया है और पूरी टीम को बधाई दी है. वहीं एक ने इसे मास्टरपीस बताया है. इस तरह यूजर इस गाने की तारीफ कर रहे हैं. फिर सोशल मीडिया पर भी इस पर रील बन रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने