Maroon Color Sadiya: मरून कलर साड़िया यूट्यूब पर 218 मिलियन के पार, निरहुआ-आम्रपाली दुबे की सादगी का जादू कायम

Maroon Color Sadiya: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है और इसे देखने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maroon Color Sadiya: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के मरून कलर सड़िया की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट हिट है. भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार निरहुआ और भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे जिस भी भोजपुरी सॉन्ग में नजर आते हैं छा जाते हैं. निरहुआ और आम्रपाली ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जिसमें से एक फसल भी है. भोजपुरी फिल्म फसल का भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया भी उनके सुपरहिट गानों में शामिल है, इसकी सादगी और प्यारी-सी लिरिक्स ने फैन्स का दिल जीत रखा है. इस भोजपुरी सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज हुए 8 महीने से ज्यादा  हो गए हैं मगर फिर भी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं लोग. मरून कलर सड़िया गाने पर खूब रील्स भी बन रही हैं.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया के यूट्यूब व्यूज की बात करें तो इसे अब तक 21 करोड़ (218 मिलियन) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कहीं न कहीं ये भोजपुरी गाना अक्सर सुनने को मिल ही जाता है. अब तो पार्टीज में भी भोजपुरी गाना खूब छाया रहता है इस गाने के बिना पार्टी अधूरी लगती है. गाने में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने देसी अंदाज से सभी को दीवाना बना ले रहे हैं.

मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया इंडस्ट्री में ट्रेंड सेट कर रहा है. लोग इस गाने को सुनकर यूट्यूब पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वैसे भोजपुरी नहीं देखता हूं लेकिन ये गाना बहुत अच्छा लगा इसलिए सुनता हूं कभी कभी. वहीं एक ने लिखा- बहुत सुंदर गीत है, भोजपुरी सिनेमा के गीतकार प्यारे लाल यादव बहुत अच्छा लिखा है.  एक ने लिखा-भोजपुरी में ऐसे ही गाने बनते तो आज भोजपुरी बदनाम नहीं हुआ होता. बता दें कि इस भोजपुरी गाने में आम्रपाली और निरहुआ की सादगी भरी केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: लालू परिवार में मार? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon