Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया ने यूट्यूब पर 20 करोड़ के पार, आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने उड़ाया गर्दा

Maroon Color Sadiya: भोजपुरी गाने मरून कलर सड़िया ने यूट्यूब पर 200 मिलियन का आंकड़ा पर कर लिया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म फसल का ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maroon Color Sadiya: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 20 करोड़ के पार
नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya Crosses 200 Crore Views on Youtube: भोजपुरी फिल्म फसल के एक गाने ने यूट्यूब पर धूम मचाकर रखी हुई है. भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने मरून कलर सड़िया को यूट्यूब पर देखने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वैसे भी जब आम्रपाली दुबे और निरहुआ को भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी में गिना जाता है और वह हमेशा इस बात को साबित भी करते हैं. एक बार फिर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना दिल जीत रहा है.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया इस गाने को यूट्यूब पर सुनना चाहते हैं तो वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के चैनल पर विजिट कर सकते हैं. इस चैनल पर भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया गाने पर हिट्स की बौछार धड़ाधड़ होती चली जा रही है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया 12 मार्च को अपलोड हुआ था. ये गाना अब यूट्यूब पर 20 करोड़ व्यूज का आंकड़ा छू चुका है. और, इतने पर ही गिनती थमती नजर नहीं आ रही है. लाइक्स के मामले में भी गाने की रफ्तार थम नहीं रही है. मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है.  गाने के लिरिक्स लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने. इस गाने को डायरेक्ट किया है पराग पाटिल ने.

मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग

Advertisement

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को डायरेक्ट करने वाले पराग पाटिल ने इस गाने को एक कहानी के रूप में बुना है. ये कहानी एक किसान के सुख दुख की दास्तां बताती है. खेतों में काम करने वाला अन्नदाता किस किस परेशान से गुजरता है. किन कठिनाई को फेस करता है और उन हालातों में भी किस तरह मुस्कुराते हुए अपने खेतों को दुलार करता है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के जरिए इस गाने में यही दिखाने की कोशिश की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yellow Taxi बन जाएगी इतिहास... जानें वजह | Kolkata | Shorts