Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया सॉन्ग 187 मिलियन के पार, दिलों में रच बस गया आम्रपाली दुबे और निरहुआ का देसी अंदाज

Maroon Color Sadiya Crosses 187 Million Views on YouTube: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर धूम मचा रहा है और तेजी से 200 मिलियन की ओर कदमताल कर रहा है. भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी के जुबली स्टार निरहुआ का ये गाना देखा क्या?

Advertisement
Read Time: 2 mins
M
नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya Crosses 187 Million Views on YouTube: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप कलाकार हैं. इनकी जोड़ी सुपरहिट है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ जब भी किसी फिल्म में काम करते हैं तो उसका हिट होना पहले से ही तय मान लिया जाता है. उनकी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ आने वाली हैं. आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म फसल के गाने मरून कलर साड़िया का इन दिनों यूट्यूब पर बोलबाला है. इस गाने को 185 मिलियन लोग देख चुके हैं. लेकिन भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को देखने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया यूटयूब पर फैन्स को पसंद आ रहा है. इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ का सादगी भरा अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है. यही वजह है कि इस गाने को इतना प्यार मिल रहा है. भोजपुरी गाना मरून कलर साड़िया भोजपुरी फिल्म फसल का है. मरून कलर साड़िया पर लोग खूब रील बना रहे हैं. इस गाने को लगभग 187 मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं. 12 मार्च को इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. अब इंतजार है तो भोजपुरी फिल्म फसल की रिलीज का.

मरून  कलर सड़िया सॉन्ग

भोजपुरी फिल्म फसल में आम्रपाली दुबे और निरहुआ के साथ संजय पंडित, विनीत विशाल, सुरभि शर्मा, अयाज खान समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे और निरहुआ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म के सेट से आम्रपाली ने निरहुआ के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया था. उन्होंने भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया पर रील भी बनाई थी जो खूब वायरल हो रही है. हाल ही में दोनों की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तान 4 रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. जैसे-जैसे मरून कलर साड़िया के व्यूज बढ़ रहे हैं. लग रहा है ये गाना 200 मिलियन भी पार कर जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Election 2024 | मेरी भी सीएम पद की दावेदारी: Anil Vij | NDTV India