Mark Antony Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान की जवान नहीं साउथ में मार्क एंटनी का जलवा, तीन दिनों बजट के करीब पहुंची फिल्म

Mark Antony Box Office Collection Day 3: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जवान तो साउथ में मार्क एंटनी की चर्चा जोरों पर है. वहीं कमाई देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Mark Antony Box Office Collection Day 3 मार्क एंटनी ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Mark Antony Box Office Collection Day 3: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों शाहरुख खान की जवान का जलवा कायम है. हालांकि साउथ में किंग खान का एक्शन अंदाज फैंस का खास दिल जीतता नहीं नजर आ रहा है. तभी तो फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ रहा है. लेकिन साउथ की एक फिल्म, जिसका बजट केवल 40 करोड़ है. वह रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए नजर आ रही है. तभी तो फिल्म केवल 3 दिनों में  बजट की कमाई हासिल करने के लिए तैयार नजर आ रही है. यह फिल्म और कोई नहीं सुपरस्टार विशाल की मार्क एंटनी है. आइए आपको बताते हैं साउथ की चर्चित फिल्म ने कितनी कर ली बॉक्स ऑफिस पर कमाई...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मार्क एंटनी ने तीसरे दिन यानी रविवार को 10.44 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसमें तमिल का 9.59 करोड़ और तेलुगू भाषा का 0.85 कलेक्शन है. वहीं तीन दिनों में यह आंकड़ा 27.79 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड यह कलेक्शन 30 करोड़ पार हो गया है. वहीं चौथे दिन फिल्म का आंकड़ा सामने आया है कि साउथ की यह फिल्म 7.4 करोड़ की कमाई कर सकती है. गौरतलब है कि पहले दिन 8.35 करोड़ और दूसरे दिन 9 करोड़ की फिल्म ने कमाई की है, जिसमें तमिल भाषा की सबसे ज्यादा कमाई है. 

Advertisement

बता दें, विशाल और एस जे सूर्या की फिल्म मार्क एंटनी को जितना प्यार बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है. उतना साउथ में शाहरुख खान की जवान को मिलता नहीं दिख रहा है तभी तो फिल्म की कमाई साउथ इंडिया में घटती हुई नजर आ रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | यमुना पर खर्च की सही जानकारी सार्वजनिक करें: Parvesh Verma | NDTV India
Topics mentioned in this article