एक्शन में पुष्पा-2 और एनिमल को मात देने वाली फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट टली

Marco OTT Release Date: दिमाग चकरा देने वाली कहानी लेकर आई मार्को बहुत ही जल्द ओटीटी पर आ रही है. इसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Marco OTT Release Date
Social Media
नई दिल्ली:

मलयालम एक्शन थ्रिलर मार्को जिसमें उन्नी मुकुंदन लीड रोल में हैं, 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर कड़े कॉम्पिटीशन के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई. विदुथलाई पार्ट 2 और यूआई जैसी फिल्मों से मुकाबला करने के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसकी सक्सेस के बाद रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक लीडिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं. लेकिन इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है.

सोशल मीडिया चर्चा के मुताबिक मार्को कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में ओटीटी पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है. फिल्म के 45 दिनों के थियेटर रन के बाद डिजिटल डेब्यू करने की उम्मीद है. लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है.

मार्को विक्टर की कहानी पर बेस्ड है जो एक अंधा शख्स है जो अपने दोस्त वसीम की हत्या का गवाह बनता है. वह गंध और गाड़ी की पहचान करके हत्यारे को पहचान लेता है. फिल्म में मार्को के रोल में लीड रोल उन्नी मुकुंदन ने किया है जबकि सिद्दीकी जॉर्ज डी'पीटर के किरदार में हैं. फिल्म में जगदीश, कबीर दुहान सिंह, एंसन पॉल, युक्ति थरेजा ने लीड रोल निभाया है. मार्को का डायरेक्शन हनीफ अदेनी ने किया है.

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: BMC चुनाव में ठाकरे बंधुओं से कितना खतरा? CM फडणवीस ने दे दिया जवाब