Marco OTT Release: एक्शन के मामले में पुष्पा-2 और एनिमल को मात दे रही फिल्म अब OTT पर हो रही है रिलीज

Marco OTT Release Date: दिमाग चकरा देने वाली कहानी लेकर आई मार्को बहुत ही जल्द ओटीटी पर आ रही है. इसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Marco OTT Release Date
नई दिल्ली:

मलयालम एक्शन थ्रिलर मार्को जिसमें उन्नी मुकुंदन लीड रोल में हैं, 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर कड़े कॉम्पिटीशन के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई. विदुथलाई पार्ट 2 और यूआई जैसी फिल्मों से मुकाबला करने के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसकी सक्सेस के बाद रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक लीडिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं. यह डेवलपमेंट बताती है कि मार्को लोगों की उम्मीद से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे सकती है.

सोशल मीडिया चर्चा के मुताबिक मार्को कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है. फिल्म के 45 दिनों के थियेटर रन के बाद डिजिटल डेब्यू करने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि उन्नी मुकुंदन स्टारर यह फिल्म जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है.

इसके अलावा मार्को का ओटीटी वर्जन थोड़ा लंबा बताया जा रहा है. इसमें सभी हटाए गए सीन और बहुत कुछ शामिल होगा. मेकर्स ने अभी तक इसको कन्फर्म नहीं किया है. मार्को विक्टर की कहानी पर बेस्ड है जो एक अंधा शख्स है जो अपने दोस्त वसीम की हत्या का गवाह बनता है. वह गंध और गाड़ी की पहचान करके हत्यारे को पहचान लेता है. फिल्म में मार्को के रोल में लीड रोल उन्नी मुकुंदन ने किया है जबकि सिद्दीकी जॉर्ज डी'पीटर के किरदार में हैं. फिल्म में जगदीश, कबीर दुहान सिंह, एंसन पॉल, युक्ति थरेजा ने लीड रोल निभाया है. मार्को का डायरेक्शन हनीफ अदेनी ने किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में 2 दिन बाद कम हुआ कोहरा, HMPV Virus पर सरकार की पैनी नजर | Top 10 National