जो सीन फिल्म में नहीं दिखा पाए उसे यूट्यूब पर कर दिया रिलीज, ऐसा क्या था कि सेंसर बोर्ड ने चला दी थी कैंची ?

फिल्म को सेंसर बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिलने के बावजूद इसे दर्शकों की काफी नाराजगी झेलनी पड़ी थी. वॉयलेंस देख लोगों का कहना था कि ये सब फिल्म में कैसे दिखाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मार्को का डिलिटेड सीन रिलीज
नई दिल्ली:

उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को के मेकर्स ने लीड स्टाक और रियाज खान के बीच हटाए गए लड़ाई के सीन को रिलीज कर दिया है. रियाज ने इस एक्शन थ्रिलर में कैमियो किया था. हनीफ अदेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रियाज ने सीआई इमरान मलिक का किरदार निभाया था. चूंकि फिल्म की टीम अपने ओटीटी रिलीज में भी ये फाइट सीन को शामिल नहीं कर पाई इसलिए मेकर्स ने पब्लिक के आक्रोश से निपटने के लिए वो वीडियो क्लिप YouTube पर शेयर की.

मार्को से रियाज़ खान के हटाए गए दृश्य

इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने एक बयान में लिखा, "प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन कंपनी के किए गए वादे के मुताबिक हमने एक्टर रियाज खान के हटाए गए सीन को क्यूब्स एंटरटेनमेंट के YouTube चैनल के जरिए से रिलीज कर दिया है, क्योंकि यह एक फाइट सीन है जिसमें ज्यादा हिंसा शामिल नहीं है. हम हमेशा अपनी कमिटमेंट पर खड़े रहते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हम अपने वादे पर खरे उतरें. हालांकि हम उन चीजों की जिम्मेदारी नहीं ले सकते जो हमारे कंट्रोल से बाहर हैं क्योंकि हम मौजूदा नियमों और विनियमों का पालन करने के लिए बंधे हैं." 

Advertisement

मार्को में हिंसा पर पब्लिक रिएक्शन

जबकि यह सेंसर बोर्ड की कैंची है जिससे एक फिल्म मेकर सबसे ज्यादा डरता है, मलयालम फिल्म मार्को के मेकर्स को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से मंजूरी मिलने के बावजूद दर्शकों की आलोचना का सामना करना पड़ा. मार्को, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया, सात मिनट के कंटेंट के बिना रिलीज की गई, जिस पर बोर्ड ने आपत्ति जताई, लेकिन दर्शकों के एक वर्ग ने फाइट सीन की निंदा की जिसमें एक बच्चे की हत्या और एक गर्भवती महिला को प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

त्रिवेंद्रम में सीबीएफसी के क्षेत्रीय कार्यालय में दर्शकों की शिकायतों की बाढ़ आ गई थी, जिन्होंने सवाल उठाया कि इस तरह के कंटेंट को रिलीज के लिए कैसे मंजूरी दी गई और भारतीय फिल्मों में ग्राफिक हिंसा पर सख्त दिशा-निर्देशों की अपील की.

Advertisement

100 करोड़ रुपये से जयादा की कमाई करने वाली ‘ए' रेटिंग वाली पहली मलयालम फिल्म

मार्को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली ‘ए' रेटिंग वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई. क्यूब्स एंटरटेनमेंट के लिए शरीफ मुहम्मद की प्रोड्यूसर की गई यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज हुई और इसने कैश रजिस्टर को हिलाकर रख दिया. उन्नी मुकुंदन के अलावा, मार्को में युक्ति थरेजा और कबीर दुहान सिंह भी हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी चंद्रू सेल्वराज ने की है और संगीत रवि बसरूर ने दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill 2025: वक़्फ़ बिल पास.. हुई पहले जुमे की नमाज़ | Metro Nation @10 | NDTV India