पुष्पा 2 की आंधी में तूफान बनकर आई साउथ की ये वॉयलेंट मूवी, अब तो हिंदी में भी हो रही ताबड़तोड़ बुकिंग

Marco Box Office Collection Day 10: पुष्पा 2 की आंधी में तूफान बनकर आई मार्को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी-डब मलयालम फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं दूसरे वीकेंड पर कमाई ने बजट भी पीछे छोड़ दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Marco vs pushpa 2 box office collection : मार्को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
नई दिल्ली:

Marco 10 Days Box Office Collection: 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 की ऐसी आंधी बॉक्स ऑफिस पर आई कि सभी रिकॉर्ड टूट गए. जहां फिल्म ने भारत में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 1700 तक पहुंच गई है. वहीं बॉलीवुड फिल्में इसके आगे फेल होती हुई दिखी. लेकिन इस आंधी में साउथ से एक और फिल्म आई, जिसे मोस्ट वॉयलेंट मूवी कहा गया. नाम था मार्को, जिसका तूफान ऐसा आया कि केवल 10 दिनों में यह हिंदी भाषा में डब की गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहले मलयालम फिल्म बन गई. इतना ही नहीं दूसरे वीकेंड पर फिल्म का आंकड़ा और बढ़ता चला गया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 10 दिनों में 35.8 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है, जिसमें मलयालम में 33.87 करोड़, हिंदी में 1.93 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि मार्को का बजट केवल 30 करोड़ का है. रिपोर्ट्स की मानें तो हनीफ अदेनी द्वारा लिखित और निर्देशित मलयालम एक्शन थ्रिलर  मार्को को क्रिटिक्स से मिक्स तो दर्शकों ने इसके हार्डकोर एक्शन और क्रूर कंटेंट के कारण इसे पसंद किया है. इसके बाद कई जगहों पर इसके शोज बढ़ाए जाने की खबर है. खासकर हिंदी भाषा में, जिसका अंदाजा पहले दिन के मुकाबले दसवें दिन के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. 

Advertisement

कहा जा रहा है कि केवल 70 शोज के साथ हिंदी भाषा में मार्को रिलीज की गई थी. लेकिन अच्छे रिस्पॉन्स के कारण 281 शोज दूसरे हफ्ते की शुरूआत में रखे गए. लेकिन वीकेंड आते आते यह आंकड़ा 450 शोज का हो गया, जिसके चलते कलेक्शन में भी इजाफा देखने को मिला है. 

Advertisement

1 दिनों में कलेक्शन देखें तो मलयालम में 4.29 और हिंदी में केवल 1 लाख की ओपनिंग फिल्म ने करते हुए 4.3 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया. दूसरे दिन से हिंदी भाषा में आंकड़ा बढ़ा और टोटल 4.65 करोड़ (मलयालम में 4.63 करोड़, हिंदी में 2 लाख) की कमाई फिल्म ने की. तीसरे दिन 5.2 करोड़ (मलयालम में 5.15 करोड़, हिंदी में 5 लाख), चौथे दिन 3.9 करोड़ (मलयालम में 3.87 करोड़, हिंदी में 3 लाख) , पांचवे दिन 3.5 करोड़ (मलयालम में 3.5 करोड़, हिंदी में 5 लाख), छठे दिन 3.5 करोड़ (मलयालम में 3.45 करोड़, हिंदी में 5 लाख), सातवें दिन 2.55 करोड़ (मलयालम में 2.48 करोड़, हिंदी में 7 लाख), आठवें दिन 2.3 करोड़ (मलयालम में 2.05 करोड़, हिंदी में 25 लाख), नौंवे दिन 2.7 करोड़ (मलयालम में 2.1 करोड़, हिंदी में 6 लाख) और दसवें दिन 3.2 करोड़ (मलयालम में 2.4 करोड़, हिंदी में 8 लाख) की कमाई फिल्ंम ने हासिल की है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India