प्रमोशन पर जा रहे थे एक्टर, चेहरे तक ले आया फैन फोन, गुस्से में किया कुछ ऐसा कि भड़के इंटरनेट यूजर्स

मार्को एक्टर उन्नी मुकुंदन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैन का फोन छीनते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मार्को एक्टर उन्नी मुकुंदन ने छीना फैन का फोन
नई दिल्ली:

साल 2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म मार्को की कामयाबी के बाद एक्टर उन्नी मुकुंदन सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में उनकी फिल्म गेट सेट बेबी को भी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है. इसके चलते उन्नी मुकुंदन इन दिनों प्रमोशन में बिजी नजर आ रहे हैं. लेकिन इंटरनेट पर एक्टर का एक लेटेस्ट वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर का गुस्सा वायरल हो रहा है. दरअसल, एक्टर हाल ही में मल्टीप्लेक्स में फैंस से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान एक फैन ने कुछ ऐसा किया कि उन्नी मुकुंदन को गुस्सा आ गया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में उन्नी मुकुंदन कुछ टीम मेंबर्स के साथ सिनेमा हॉल की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अचानक से एक फैन उन्हें हाथ में मोबाइल लिए रिकॉर्ड करते हुए फॉलो करता हुआ नजर आता है. इस दौरान मार्को एक्टर खुद को कंट्रोल करते हैं. लेकिन जब फैन उनके पर्सनल स्पेस में आकर चेहरे पर फोन का कैमरा ले आता है तो एक्टर को गुस्सा आ जाता है और वह हाथ से फोन छीन लेते हैं. यह सब कैमरे में कैद हो जाता है और वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता लेकिन फैन को इस तरह वीडियो नहीं बनाना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, "हर किसी की अपनी सीमाएं होती हैं, इन फैन को बॉउंड्री क्रॉस नहीं करनी चाहिए... देखिए वह व्यक्ति उसके चेहरे के कितने करीब था, इससे कोई भी असहज हो सकता है." हालांकि, कुछ लोगों ने अपने फैन के साथ असभ्य व्यवहार करने के लिए उन्नी मुकुंदन की आलोचना की और टिप्पणी में लिखा, "बहुत बुरा व्यवहार."

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्नी मुकुंदन की आखिरी फिल्म मार्को थी, जो काफी चर्चा में रही थी. वहीं हाल ही में उनकी लेटेस्ट फिल्म गेट सेट बेबी सिनेमाघरों में आई है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi in Bihar: बिहार में होली से पहले अन्नदाताओं को पीएम मोदी का तोहफा | Nitish | Sawaal India Ka