अब नहीं आएगा साल 2024 की सबसे वॉयलेंट फिल्म का दूसरा पार्ट, इस फिल्म के लिए बहाया गया था 300 लीटर खून

उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था मगर अब फैंस के लिए बुरी खबर है. इस प्रोजेक्ट को उन्नी मुकुंदन ने बंद कर दिया है. उन्होंने वजह भी बताई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नहीं आएगी मार्को-2
Social Media
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर खूब जलवा देखने को मिल रहा है. 2024 में फिल्म मार्को आई थी जिसने शानदार कमाई की थी. मार्को के शानदार कमाई के बाद फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. मगर अब उन्नी मुकुंदन ने साफ कर दिया है कि वो इस फिल्म को नहीं बना रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन को कमेंट करके इस बात की जानकारी दी है कि वो इस प्रोजेक्ट को बंद कर रहे हैं. उन्नी मुकुंदन के पोस्ट से फैंस परेशान हो गए हैं. वो फिल्म न बनने के पीछे की वजह जानना चाहते हैं. 

उन्नी मुकुंदन का पोस्ट हुआ वायरल

एक फैन ने कमेंट करके उन्नी मुकुंदन से पूछा कि वो मार्को 2 कब लेकर आ रहे हैं. फैन के कमेंट का जवाब देते हुए उन्नी ने लिखा, माफी चाहता हूं, लेकिन मैंने मार्को सीरीज को जारी रखने की प्लानिंग छोड़ दी है. इस प्रोजेक्ट के बारे में बहुत ज्यादा नेगेटिविटी है. मैं मार्को से बड़ा और बेहतर कुछ लाने की पूरी कोशिश करूंगा. आपके प्यार और सकारात्मकता के लिए शुक्रिया. हालांकि ये अपडेट बहुत छोटा था, लेकिन इसने कई फैंस को सरप्राइज्ड कर दिया है और थोड़ा निराश किया. हालांकि कुछ बड़ा और बेहतर करने के उनके वादे ने पहले ही उत्साह को फिर से जगा दिया है.

ऐसी थी फिल्म की कहानी

2024 में रिलीज होने वाली मार्को की पहली किस्त नियो-नोयर जॉनर की है और मिखेल जैसी ही दुनिया साझा करती है. उन्नी मुकुंदन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और अपनी मजेदार कहानी से फैंस को इंप्रेस कर दिया था. उन्नी ने मार्क डी पीटर जूनियर का किरदार निभाया जो अपने भाई की हत्या के बाद हिंसा पर उतर आता है और हमलों की एक क्रूर सीरीज शुरू कर देता है. ये फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और जबरदस्त कमाई करने में सफल हुई थी. फिल्म के एक्टर उन्नी ने बताया था कि इस फिल्म के लिए 300 लीटर नकली खून का इस्तेमाल किया गया था.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon| 100 जिले नक्सली आतंक से मुक्त! यहां पहली बार मन रही दिवाली