अपने जन्मदिन पर पृथ्वीराज फिल्म की खूबसूरत ड्रेस पाकर बेहद खुश हैं मानुषी छिल्लर, कही ये खास बात

सुपरस्टार अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' निडर, साहसी और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन, शौर्य और वीरता पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मानुषी छिल्लर को जन्मदिन पर मिला खास तोहफा
नई दिल्ली:

सुपरस्टार अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' निडर, साहसी और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन, शौर्य और वीरता पर आधारित है. अक्षय उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने गोर के क्रूर आक्रमणकारी मुहम्मद के खिलाफ कई भीषण युद्ध किए थे. मानुषी छिल्लर सम्राट पृथ्वीराज की प्रियतमा राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं. वह आदित्य चोपड़ा और अपने डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के प्यारे रवैए से उस वक्त हैरान रह गईं, जब दोनों ने मानुषी के बर्थडे पर आज उन्हें फिल्म की एक पोशाक तोहफे में दी.
 

मानुषी ने खुलासा किया, "यह वाकई एक स्पेशल सरप्राइज है और अपने बर्थडे पर इसे पाना मुझे अतिरिक्त खुशी दे रहा है. मेरे बर्थडे पर मेरी ही पहली फिल्म की एक खूबसूरत और शानदार पोशाक गिफ्ट करने के इस सूझबूझ भरे मार्मिक जेस्चर के लिए मैं डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी को हार्दिक धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं खुशी से झूम रही हूं और यह मेरे लिए हमेशा याद रह जाने वाला एक नॉस्टैल्जिया बनने जा रहा है."


वह आगे बताती हैं, "मैं इस प्रोजेक्ट को जीवन भर अपनी यादों में संजो कर रखूंगी. ये ऐसे पल हैं जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में बनी फिल्म में किए गए मेरे काम को एक अविस्मरणीय अनुभव बना देंगे. तोहफा और भी खास हो गया है, क्योंकि यह मेरी शूटिंग के पहले दिन पहले सीन में पहनी गई पोशाक थी, जो बेहद भव्य है और इस पर बड़ी बारीक जरदोजी का काम किया गया है. सिनेमा में मेरा सफर अभी शुरू ही हुआ है और मुझे एक ऐसी फिल्म दिलाने के लिए मैं किस्मत की कर्जदार हूं, जो मुझ पर इतना प्यार बरसा रही है.”

'पृथ्वीराज' के डायरेक्शन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है, जो टेलीविजन इपिक 'चाणक्य' और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'पिंजर' का निर्देशन करने के लिए प्रसिद्ध हैं. अलौकिक सुंदरी मानुषी छिल्लर का इस फिल्म से होनेवाला लॉन्च यकीनन 2022 का सबसे बहुप्रतीक्षित डेब्यू है. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने जा रही है.

VIDEO: बादशाह का स्‍टाइलिश कूल लुक, फोटोग्राफ के लिए दिए पोज

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों चलती बस में लग जाती है आग? Andhra Pradesh Bus Fire | Jaisalmer Bus Accident
Topics mentioned in this article