'मंथरा की वजह से भाइयों में दूरी...', शादी में नहीं बुलाए जाने पर प्रतीक के भाई आर्य बब्बर ने कही ये बातें

राज बब्बर के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में मुंबई स्थित अपनी मां स्मिता पाटिल के घर पर आर्गेनाइज एक निजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी की है. पिता राज बब्बर और भाई आर्य बब्बर उनकी शादी में नजर नहीं आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब आर्य बब्बर का छलका दर्द, बताया क्यों आई भाइयों में दूरी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में मुंबई स्थित अपनी मां स्मिता पाटिल के घर पर आर्गेनाइज एक निजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी की है. पिता राज बब्बर और भाई आर्य बब्बर उनकी शादी में नजर नहीं आए जिसके बाद से फैमिली डाइनेमिक्स को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही है. अब इस पर राज बब्बर के बड़े बेटे और प्रतीक के भाई आर्य बब्बर का रिएक्शन सामने आया है. एक स्टैंड अप शो के दौरान आर्य बब्बर ने पिता राज बब्बर और स्मिता पाटिल के अफेयर से लेकर शादी में नहीं बुलाए जाने तक की बात पर कॉमेडी भरे अंदाज में मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं.

'मर्द तो शादी करते रहते हैं'

स्टैंड अप कॉमेडी एक्ट में आर्य बब्बर ने छोटे भाई प्रतीक और प्रिया की शादी का इंविटेशन नहीं मिलने का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया. शो में आर्य बब्बर ने परिवार में दो शादी के चलन पर जोक्स क्रैक करते हुए कहा कि उनके परिवार में दो शादी का रिवाज है. पिता और बहन के बाद अब उनका भाई भी दूसरी शादी कर रहा है. यहां तक कि उनके कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड है और उन्हें भी दो शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, आलसी होने की वजह से वह तलाक के कॉम्प्लिकेशन्स से गुजरना नहीं चाहते हैं.


शादी में इनवाइट नहीं मिलने पर मीडिया द्वारा पूछे जा रहे सवाल को लेकर पिता के साथ चर्चा पर राज बब्बर के रिएक्शन को उन्होंने फनी तरीके से बताया. आर्य ने बताया कि पिता ने मीडिया से यह कहने को कहा है कि मर्द तो शादी करते रहते हैं. उन्होंने शादी का निमंत्रण नहीं मिलने पर आश्चर्य भी व्यक्त किया और पर छोटे भाई को दोष मुक्त करते हुए प्रतीक के परिवार में एक मंथरा को जिम्मेदार ठहराया.

अफेयर नहीं असली प्रेम

स्टैंड अप कॉमेडी एक्ट में आर्य बब्बर ने स्मिता पाटिल संग पिता के अफेयर पर भी खुलकर बात की और दोनों के रिश्ते को अफेयर के बजाए असली प्रेम करार दिया. उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे से सच्चा प्रेम करते थे, जिसे फैमिली ने समझा और इज्जत भी दी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बचपन में वह इस बात को नहीं समझते थे जिस वजह से बाप-बेटे के रिश्ते में तनाव था लेकिन खुद की शादी को 8-9 साल बीत जाने के बाद उन्हें समझ आया कि बाप इतना गलत नहीं था. बता दें कि आर्य बब्बर एक्टर राज बब्बर और उनकी पहली पत्नी नादिरा के बेटे हैं और जूही बब्बर उनकी सगी बहन है. बर्थ कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से दूसरी पत्नी और प्रतीक की मां स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर फिर से नादिरा संग रहने लगे.


 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill मुद्दा बना तो Bihar Elections में किसे नफा, किसे नुकसान? | NDTV Election Cafe