5 महीने तक सिनेमाघर में लगी रही मनोज तिवारी की ये फिल्म, 30 लाख में 36 करोड़ का कलेक्शन कर हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

जब रवि किशन और निरहुआ जैसे सितारों का बोलबाला था, तब मनोज तिवारी ने अपने डेब्यू फिल्म से बड़े-बड़े स्टार का करियर हिला दिया था, मनोज तिवारी की ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनोज तिवारी की इस फिल्म ने उन्हें बना दिया था स्टार
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मनोज तिवारी ने जब करियर स्टार्ट किया तब अपने गानों के जरिए वो भोजपुरी दर्शकों के चहेते बने रहे. राजनीति की दुनिया में भी मतदाताओं ने उन्हें हाथों हाथ लिया और जिताया भी है. जब उनकी डेब्यू मूवी रिलीज हुई थी तब भी हाल कुछ ऐसा ही था. मनोज तिवारी अपनी फिल्म से देखते ही देखते भोजपुरी इंडस्ट्री में छा गए थे. वो भी तब जब उनका मुकाबला रवि किशन जैसे पॉपुलर स्टार से था. तब अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने भोजपुरी दर्शकों के बीच जबरदस्त झंडे गाड़ दिए थे.

ये थी डेब्यू फिल्म

मनोज तिवारी की डेब्यू फिल्म थी ससुरा बड़ा पईसावाला. ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 2004 में. इस मूवी के रिलीज होने के पहले ही मनोज तिवारी अपने गानों के जरिए भोजपुरी दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके थे. उस दौर में मनोज तिवार की इस फिल्म को देखने के लिए थियेटर से बाहर दर्शकों की लाइन लगी हुई थी. उस समय पर रवि किशन भोजपुरी फिल्मों की दुनिया के सबसे बड़े सितारे माने जाते थे. ऐसे में एक नए चेहरे के साथ आई फिल्म क्या कमाल दिखा सकेगी. खासतौर से जब वो एक्टर एक सिंगर रहा तो क्या एक्टिंग में भी कमाल दिखा पाएगा. ये जानने की जिज्ञासा हर दर्शक के दिल में थी.

रातोंरात बने स्टार

इस फिल्म ने मनोज तिवारी को रातों रात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा स्टार बना दिया. फिल्म बनी थी 30 लाख रुपये में, लेकिन इसकी कमाई 36 करोड़ रु. से भी ज्यादा की हुई. मनोज तिवारी तो बड़े स्टार बने ही एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी भोजपुरी सिनेमा की स्थापित कलाकार बन गईं. इस फिल्म के लिए ये भी कहा जाता है कि फिल्म करीब 4 से 5 महीने तक सिनेमाघरों में लगी रही और दर्शक इसे देखने आते रहे.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Politics: CM Atishi के मंदिर तोड़ने के आदेश वाले दावे पर LG Office ने दिया जवाब|Arvind Kejriwal