Lok Sabha Election 2024: वोटों का पिटारा खुलने वाला है और मंगलवार को लोक सभा चुनावों के नतीजे के साथ ही ये पता चल जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी. आइए इसके पहले जानते हैं कि दिल्ली में सबसे अमीर उम्मीदवार कौन है. इलेक्शन कमीशन ऑफ के नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होता है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली से सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी के मनोज तिवारी हैं. 2022-23 आयकर रिटर्न के अनुसार दिल्ली से वह सबसे अमीर लोकसभा दावेदार हैं. कितनी है मनोज तिवारी की संपत्ति, आइए एक नजर डालते हैं.
भोजपुरी गायक से नेता बने मनोज तिवारी दिल्ली में लोकसभा चुनाव में भाजपा, आप और कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 28.05 करोड़ रुपये है. उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे मनोज ने 2022-23 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न में अपनी आय 46.25 लाख रुपये घोषित की है. उन्होंने बताया कि उनकी आय का स्रोत गायन और अभिनय और सांसद के रूप में है.
मनोज तिवारी की कुल संपत्ति
मनोज तिवारी की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई पूरी की, जहां से उन्होंने 1994 में फिजिकल एजुकेशन में मास्टर्स भी किया. मनोज तिवारी के हलफनामे के अनुसार, बैंक जमा, इंवेस्टमेंट, गहनों और गाड़ियों की कीमत 10.53 करोड़ रुपये है और जीवनसाथी की कुल संपत्ति 1.21 करोड़ रुपये है. उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 17.52 करोड़ रुपये है.
दूसरे नंबर पर दक्षिण दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी (71) हैं, जिनकी कुल संपत्ति ₹ 21.08 करोड़ है. उनके 2022-23 के आयकर रिटर्न के अनुसार, बिधूड़ी की आय ₹ 14.93 लाख थी. चुनाव लड़ने वालों में तीसरे सबसे अमीर महाबल मिश्रा (69) हैं, जो पश्चिमी दिल्ली से आप के उम्मीदवार हैं.