रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना पर भड़के ये गीतकार, दोनों को बताया कोविड से खतरनाक वायरस

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हाल ही में एक नया एपिसोड सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर अलाहाबादिया-समय रैना पर भड़के मनोज मुंतशिर
नई दिल्ली:

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' का हाल ही में एक नया एपिसोड सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट किए. गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने इस अश्लील टिप्पणी पर रिएक्ट किया है. उन्होंने पेरेंट्स को सचेत किया कि गिरते स्तर वाले कॉमेडी शो से सावधान रहें, ये कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस है. स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अलाहाबादिया के साथ आशीष चंचलानी और अपूर्वा भी पहुंचे थे.

मनोज मुंतशिर ने एक्स हैंडल पर एपिसोड का एक वीडियो क्लिप शेयर कर जमकर लताड़ लगाई. गीतकार ने लिखा, 'ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है. कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन्स में आ गए हैं.' मनोज ने अश्लील जोक्स करने वाले कॉमेडियन्स से अपने बच्चों को बचाने की भी बात की. पेरेंट्स को चेताते हुए कहा, 'ये पिशाच, ये परवर्ट (विकृत), जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं. पेरेंट्स के लिए यह एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आंखों से देखेंगे.'

पोस्ट में मनोज ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मेंशन करते हुए लिखा, 'एमआईबी इंडिया पैनल में जो भी महानुभाव हैं, इनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करें.' पोस्ट के अंत में मनोज ने अपने फैन्स से कहा, "आप लोग सिर्फ ये पोस्ट पढ़कर रुक गए, आवाज नहीं उठाई तो अपने पतन के जिम्मेदार आप खुद होंगे.'

Advertisement

बता दें कि सामने आए शो के वीडियो में रणवीर अलाहाबादिया के साथ स्टेज पर आशीष चंचलानी और अपूर्वा भी बैठे और स्टेज पर खड़े प्रतियोगी से मजाक करते नजर आए. शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स न केवल रणवीर की आलोचना बल्कि गंदे जोक्स करने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात करते नजर आए.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: AAP Punjab विधायकों से मिलेंगे Arvind Kejriwal | Mahakumbh: 'महा' Jam पर सतर्क सरकार