मनोज कुमार हीरोइनों को परदे पर परे छूने से करते थे परहेज, जानें क्या थी वजह

भारत कुमार के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनोज कुमार का हुआ निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का नाम उन कलाकारों में लिया जाता है जिन्होंने सिनेमा में अपने अभिनय और छवि से एक अलग पहचान बनाई. लेकिन आज यानी 4 अप्रैल 2025 को वह हमें अलविदा कह चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूबाई अम्बानी अस्पताल में आखिरी सांसे ली हैं. इस खबर से बॉलीवुड और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. 1960-70 के दशक में अपने करियर के शिखर पर पहुंचने वाले मनोज कुमार न सिर्फ एक प्रभावशाली अभिनेता थे, बल्कि उन्होंने भारतीय सिनेमा में भारत के किरदार के रूप में एक ऐसा आदर्श स्थापित किया, जिसे आज भी याद किया जाता है. 

मनोज कुमार का पर्दे पर व्यक्तित्व बहुत खास था. उन्होंने अपने पात्रों में भारतीयता, देशप्रेम और सादगी को अहम जगह दी. उनके पात्र हमेशा ईमानदार, संघर्षशील और देश के लिए समर्पित होते थे. यही कारण था कि उन्होंने अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण फैसलों में अपनी भारत की छवि को सर्वोपरि रखा. मनोज कुमार ने किसी भी फिल्म में अपने किरदार में हीरोइनों के साथ एक दूरी बनाए रखते थे.

आईएमडीबी के मुताबिक, इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब वह जीनत अमान के साथ फिल्म रोटी कपड़ा और मकान (1974) की शूटिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग कर रहे थे. इसमें दोनों के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था, लेकिन मनोज कुमार ने इस सीन को करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी भारत की छवि के मुताबिक यह सीन करना ठीक नहीं होगा. वह चाहते थे कि उनका अभिनय समाज और देश की उन आदर्शों का प्रतीक बने, जो उन्होंने पर्दे पर दिखाए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Jail में बंद Muskan Rastogi की Pregnancy Report Positive | Saurabh Rajput