मनोज कुमार का पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, दर्शन करने पहुंचे अमिताभ बच्चन ने सलीम खान को लगाया गले, वीडियो वायरल

हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया है, जिसमें शामिल होने बॉलीवुड सितारे पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ मुंबई स्थित पवन हंस श्मशान घाट में शनिवार को अंतिम संस्कार हो गया है. देशभक्ति की भावना से भरी फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि अभिनेता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. कुणाल गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान पिता की तकलीफ साझा की थी. उन्होंने कहा कि अभिनेता मनोज कुमार 2 से 3 सप्ताह से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. आपको बता दें, मनोज कुमार को साल 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के लिए बॉलीवुड स्टार्स पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि फैंस की भीड़ देखने को मिली है, जो अपने चहेते स्टार को अलविदा कहने के लिए पहुंचे. 

इससे पहले कुछ तस्वीरों और वीडियो भी सामने आई थीं, जिसमें दिवंगत अभिनेता के घर के बाहर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. गोस्वामी टावर के बाहर एक पोस्टर दिख रहा है, जिसमें उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई है.

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक बच्चन के साथ उनके पिता अमिताभ बच्चन भी मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में पहुंचते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक करीब 9:30 बजे मनोज जी के पार्थिव शरीर को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से उनके आवास लाया गया है. जहां अंतिम संस्कार और प्रार्थना की जा रही है. उसके बाद पवन हंस के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी.

मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. मनोज कुमार के साथ चार फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. हेमा मालिनी ने बताया कि मनोज कुमार के पास फिल्म निर्माण का शानदार नजरिया था. हेमा ने बताया कि उन्हें 4 प्रोजेक्ट्स - 'संन्यासी', 'दस नंबरी', 'क्रांति' और 'संतोष' में मनोज कुमार के साथ काम करने का सौभाग्य मिला. इसके अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र भी मनोज कुमार के घर पहुंचते हुए नजर आए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran में लाखों में बिक रहा अंडा-दूध | Top News | America
Topics mentioned in this article