ये एक्टर तीन लाख कमाने आया था मुंबई बन गया सुपरस्टार, कभी कहा था- किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो मेरे...

ये बॉलीवुड एक्टर मुंबई सिर्फ तीन लाख रुपये कमाने आया था, लेकिन यहां वो बन गया सुपरस्टर. उसी से सुनें उसकी जिंदगी का ये अहम किस्सा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
3 लाख रुपये कमाने के लिए बंबई आए थे ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. उनका निधन 4 अप्रैल 2025 को हुआ. मनोज कुमार के जाने से सिनेमा का एक युग खत्म हो चुका है. मनोज कुमार ने कई शानदार फिल्मों में काम किया. मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बम्बई क्यों आए थे. उन्होंने बताया था कि वो तीन लाख रुपये कमाने के लिए आए थे. उस समय में इतना पैसा भी बहुत हुआ करता था. आपको बता दें कि आज की मुंबई को उस वक्त बंबई ही कहा जाता था. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि वे आहगे नह

तीन लाख कमाने आए थे मनोज कुमार

मनोज कुमार ने अपने आखिरी इंटरव्यू में बताया था कि वो दो लक्ष्य लेकर बम्बई आए थे. एक हीरो बनना है और दूसरा तीन लाख रुपये कमाने हैं. एक लाख माता-पिता के लिए, एक लाख भाई-बहनों के लिए और एक लाख अपने लिए. 1956 के समय में ये बहुत बड़ी रकम थी. जब वो तीन लाख मैंने कमा लिए फिर मैंने किसी की नहीं सुनी, ना घरवालों की ना बाहर वालों की. फिर मैंने वो ही खेल खेला जो मेरा मन चाहता था. मैंने दिमाग से काम नहीं किया. लिखा भी है तो दिल से है. फिल्म बनाई, अच्छी बनी या बुरी बनी वो दिल से बनी. अच्छी है तो मेरी है, बुरी है तो मेरी है. देखो कोई मेरे काम पर अंगुली नहीं उठा सकता.

Advertisement

मनोज कुमार ने आगे कहा कि कोई मेरे काम पर अंगुली नहीं उठा सकता कि इसने विदेशी फिल्म से ये सीन उठाया है, किसी नॉवेल से चोरी की है. ये शॉट इसने यहां से चुराया है ये संगीत यहां से लिया है. किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो मनोज कुमार के काम पर अंगुली उठा दे. मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया था साथ ही कई फिल्में डायरेक्ट भी की थीं जो हिट साबित हुई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज, डरे सहमे पर्यटक....आतंकी हमले का नया वीडियो