Netflix के ट्वीट पर अमेजन प्राइम का मजाकिया रिट्वीट देख छूटी Manoj Bajpayee की हंसी, जानें क्या है मामला

मनोज बाजपेयी की चर्चित फिल्म 'फैमली मैन 2' बीते 4 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. इस शानदार फिल्म में अभिनय करने के बाद अब वे 'रे' फिल्म में नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)
नई दिल्ली:

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की चर्चित फिल्म फैमली मैन 2 (Family man 2) 4 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. इस शानदार फिल्म में अभिनय करने के बाद अब वे 'रे'  (Ray) फिल्म  में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म 25 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज का ट्रेलर कल जारी कर दिया गया था. वहीं फैंस अब उनकी नई वेब सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मनोज बाजपेयी  (Manoj Bajpayee) को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट पर अमेजन प्राइम वीडियो ने रिट्वीट किया है दोनों के ट्वीट और रिट्वीट का सिलसिला ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

Manoj Bajpayee

दरअसल नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने मनोज बाजपेयी  (Manoj Bajpayee) को टैग करते हुए ट्वीट लिखा- "मनोज बाजपेयी जल्द ही  नेटफ्लिक्स सीरीज 'रे' में नजर आने वाले हैं. अब आप परिवार की हिस्सा बनने जा रहे है."  इस ट्वीट के बाद ही अमेजन प्राइम वीडियो ने रीट्वीट कर लिखा- "श्रीकांत जॉब बदलने में बड़ा ड्रास्टिक चेंज हुआ होगा ना ?" वहीं  अब इन दोनों ट्वीट्स के बाद मनोज बाजपेयी का रिएक्शन सामने आया है. इस ट्वीट पर मनोज बाजपेयी ने बड़ा ही मजेदार रिएक्शन दिया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है- रीट्वीट करते हुए एक्टर लिखते हैं कि- "हाहाहाहाहहा टॉप क्लास का मजाक, जॉब नहीं रोल बदला है"

Manoj Bajpayee

आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी सीरीज फैमिली मैन और फैमली मैन 2 (Family man 2) को लेकर खास सुर्खियों में रहे हैं. फैमली मैन 2 में की गई उनकी शानदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है.  उनके बेहतरीन काम की फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी सराहना की है. इसके बाद अब वे रे सीरीज में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sheikh Hasina के प्रत्यर्पण में Bangladesh को मिलेगी क़ामयाबी? | NDTV India