मनोज बाजपेयी को फिल्म 'भोंसले' के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड, तो एक्टर बोले- सारे मलाल दूर हो गए

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा कि उनके करियर में कई ऐसे मौके आए जब उन्हें उन किरदारों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलने का अफसोस हुआ, जो उनके दिल के करीब थे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा कि उनके करियर में कई ऐसे मौके आए जब उन्हें उन किरदारों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलने का अफसोस हुआ, जो उनके दिल के करीब थे, लेकिन फिल्म ‘भोंसले' (Bhonsle) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने के बाद अब उनका यह मलाल दूर हो गया है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को फिल्म ‘भोंसले' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. उनके साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष को फिल्म 'असुरन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा सोमवार को की गई थी.


मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा, "कई मौकों पर, मेरे कई प्रशंसनीय किरदारों के लिए... जो मेरे दिल के बेहद करीब थे और जिन पर मुझे बेहद गर्व था.. उनके लिए मुझे सम्मानित नहीं किया गया. मेरे प्रशंसकों ने, जिन्हें मेरे काम के बारे मे पता था, इसका विरोध भी किया... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं कहा."

Advertisement

उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा से पता था कि एक दिन भगवान मुझ पर मेहरबान होगा. वह कई वर्षों से जारी मेरे संघर्ष को देखेगा. वह मुझे जरूर इसके लिए कोई तोहफा देगा." फिल्म ‘भोंसले' (Bhonsle) को 2018 में कई फिल्म महोत्सवों में प्रदर्शित किया गया था. भारत में पिछले साल डिजिटल मंच ‘सोनी लिव' पर यह फिल्म रिलीज हुई थी. बाजपेयी को 1998 में आई फिल्म ‘सत्या' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता की श्रेणी में भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए इन्द्रीओं का जीवन में संतुलन बनाने का महत्व | Bhagwat Katha
Topics mentioned in this article