बिग बॉस 17 भले ही जनवरी में खत्म हो चुका है लेकिन लोगों के दिलों दिमाग से इसका खुमार अब तक नहीं उतरा है. फैंस हमेशा ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि बिग बॉस 17 में उनके फेवरेट कंटेस्ंटेट रहे स्टार क्या कर रहे हैं. बिग बॉस 17 को जीतने वाले मुनव्वर फारुकी तो आए दिन चर्चा में रहते ही हैं लेकिन इस शो में सैकेंड रनर अप बनी एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा भी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस में अपने एक्सप्रेशंस के चलते फैंस में मशहूर हो चुकी मन्नारा चोपड़ा बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं. हालांकि तीनों बहनों के बीच आपसी रिश्ते को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं. मन्नारा हाल ही में अपने एक म्यूजिक वीडियो के लिए चंडीगढ़ गई थीं, वहां से लौटने पर मन्नारा ने कहा कि वो अपनी दोनों कजिन को काफी मिस कर रही हैं और जल्द ही वो प्रियंका और परीणीति से मिलने वाली हैं.
प्रियंका और परिणीति से जल्द ही मिलेंगी मन्नारा चोपड़ा
मनारा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो जल्द ही मुंबई जाने वाली हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका चोपड़ा जब भी इस बार इंडिया आएंगी तो सब लोग हम बहनों को एक साथ देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपनी कजिन से मिलेंगी. आपको बता दें कि जब मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस में शिरकत कर रही थी तो प्रियंका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके लिए पोस्ट लिखा था और उनको हौंसला दिलाया था. इतना ही नहीं प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी मन्नारा की तारीफ करते हुए लोगों से बिग बॉस में उनके लिए वोटिंग करने की गुजारिश की थी.
नेपोटिज़्म पर मन्नारा का करारा जवाब
आपको बता दें कि जब मन्नारा शो में आई थीं तो लोगों ने उनकी एंट्री को नेपोटिज्म से जोड़कर कई कमेंट किए थे. कहा गया था कि मेकर्स नेपोटिज्म के चलते मन्नारा को शो में लेकर आए हैं. तब मन्नारा ने इन लोगों को करारा जवाब देकर इनके मुंह बंद कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि, 'नेपोटिज्म कहां से होगा. मैंने शो में हमेशा यही कहा है कि ये शो पर्सनेलिटी का शो है और यहां मेरी पर्सनेलिटी की बात होनी चाहिए. मुझसे बात कीजिए, मेरी फैमिली को बीच में लाने की जरूरत नहीं है.मुझे नहीं लगता है कि मुझे मेरी फैमिली के चलते अप्रोच किया गया है.लोगों को मैं पसंद आई, उनको मेरे विचार अच्छे लगे, मेरी जर्नी पसंद आई, मेरी जर्नी में जो अप डाउन थे वो लोगों को पसंद आए और इसलिए मैं यहां पर हूं'.