बहनों का नाम लेने से चिढ़ती हैं मन्नारा चोपड़ा, अब प्रियंका और परिणीति के साथ फोटो हो रही वायरल 

बिग बॉस 17 में बहन प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा का नाम लेने से बच रहीं एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का कजिन के साथ कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mannara Chopra Ki Behnein: मन्नारा चोपड़ा की प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के फोटो वायरल
नई दिल्ली:

मन्नारा चोपड़ा को बिग बॉस में अकसर चिढ़ते हुए देखा जा सकता है. फिर उनका एक ट्रिगर पॉइंट भी है. इस ट्रिगर पॉइंट को सुनते ही उनके चेहरे के रंग बदल जाते हैं और वो आग बबूला हो जाती हैं. बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा का यह ट्रिगर पॉइंट कुछ और नहीं उनकी फैमिली का जिक्र करना है. जी हां, एकदम सही सुना आपने. मन्नारा चोपड़ा की बहनों का जिक्र आते ही वह आपा खो बैठती हैं. इस बात को लेकर बिग बॉस 17 वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक कुमार को खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी. इस तरह मन्रारा चोपड़ा की कजिन सिस्टर्स प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा का जिक्र करना या उनसे उन्हें जोड़ना कतई पसंद नहीं है.

प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा | Mannara Chopra Cousins

अब मन्नारा चोपड़ा की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह अपनी बहनों के साथ स्टेज पर नजर आ रही हैं. इस फोटो में देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के साथ मन्नारा नजर आ रही हैं. इस फोटो को ट्विटर पर बिग बॉस तक हैंडल से शेयर किया गया है.

ट्वीट देखने के लिए क्लिक करें-

मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी का लव एंगल

वैसे भी बिग बॉस 17 हाउस में मन्नारा चोपड़ा लगातार अंकिता लोखंडे को निशाना बनाती दिख रही हैं. अंकिता लोखंडे टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों में कामन कर चुकी हैं. फिर घर के अंदर वह पूरे स्वैग और स्टाइल के साथ रहती हैं. वहीं मन्नारा भी पूरा स्वैग दिखाने की कोशिश करती हैं, लेकिन अकसर उनको रोते हुए ही देखा गया है. फिर वह मुनव्वर फारूकी के साथ लव एंगल भी बनाती नजर आ रही हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India