Mannara Chopra Father Death: मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Mannara Chopra Father Death: मन्नारा चोपड़ा के पिता और प्रियंका चोपड़ा के चाचा मशहूर वकील रमन राय हांडा का 16 जून, 2025 को मुंबई में निधन हो गया. उनकी उम्र 72 वर्ष थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mannara Chopra: नहीं रहे मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा
नई दिल्ली:

Mannara Chopra Father Died: मन्नारा चोपड़ा के पिता और प्रियंका चोपड़ा के चाचा मशहूर वकील रमन राय हांडा का 16 जून, 2025 को मुंबई में निधन हो गया. उनकी उम्र 72 वर्ष थी. मन्नारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए इस दुखद खबर को शेयर किया और परिवार का आधिकारिक बयान भी पोस्ट किया, जिसमें अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई. परिवार के बयान में लिखा था, "हमें गहरे दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे पिता 16 जून, 2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए. वे हमारे परिवार के लिए मजबूत स्तंभ थे."

रमन राय हांडा की पत्नी कामिनी चोपड़ा हांडा और उनकी बेटियां मन्नारा और मिताली अब उनके परिवार में हैं. उनका अंतिम संस्कार 18 जून को दोपहर 1 बजे मुंबई के अंधेरी वेस्ट, अंबोली में श्मशान घाट पर होगा. रमन राय हांडा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और अपने अंतिम समय में मुंबई में अपने परिवार के साथ थे.

पेशे से रमन राय हांडा दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे. उनकी पत्नी कामिनी चोपड़ा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की चाची हैं. हांडा परिवार का चोपड़ा परिवार के साथ गहरा रिश्ता है, हालांकि मन्नारा सार्वजनिक रूप से इस बारे में कम बात करती हैं. मन्नारा चोपड़ा ने ज़िद, रूज, प्रेमा गीमा जंता नई, जक्कन्ना, थिक्का और सीता जैसी कई भाषाओं में फिल्मों में अभिनय किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Landslide: सियाठी गांव तबाह, 225 मकान ज़मींदोज़, मंडी के हालात पर NDTV Ground Report