उम्र के साथ लोगों का बदलना आम बात है और ऐसा ही कुछ होता है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ. बढ़ती उम्र के साथ 90 के दशक के मशहूर सितारों का लुक भी पूरा बदल गया है और यही वजह है कि अचानक जब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती है तो फैन्स इन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे कि ये वही नेपाली ब्यूटी हैं.
मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि इन तस्वीरों में मनीषा बहुत स्टाइलिश और फिट दिख रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर उम्र का असर साफ दिख रहा है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मनीषा आज भी बहुत ग्लैमरस दिखती हैं. गौरतलब है कि मनीषा कोइराला कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी शिकार हो गई थीं, जिससे वे न केवल बहादुरी से लड़ीं बल्कि उसे हराया भी. मनीषा कोइराला की लेटेस्ट फोटोज को अब तक 22 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
बता दें, मनीषा कोइराला 90 के दशक की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. मनीषा मन, दिल से, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्म मन में उनका ‘प्रिया' का किरदार फैन्स को खूब पसंद आया था. इसमें वे आमिर खान के साथ नजर आई थीं.