आर्टिकल 370 या क्रैक नहीं 23 फरवरी को रिलीज इस फिल्म ने किया धमाका, बिना प्रमोशन या शोर के बजट से की आठ गुना की कमाई 

Manjummel Boys Box Office Collection Day 5: 23 फरवरी को बॉलीवुड की नई रिलीज आर्टिकल 370 और क्रैक पर साउथ की मंजुम्मल बॉयज भारी पड़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Manjummel Boys Box Office Collection Day 5 मंजुम्मल बॉयज कलेक्शन डे 5
नई दिल्ली:

Manjummel Boys Box Office Collection Day 5: 23 फरवरी, जिस दिन ओटीटी और सिनेमाघरों में नए एंटरटेनमेंट की खबरें मिलीं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की गूंज सुनने को मिली जो बॉक्स ऑफिस पर अभी भी सुनने को मिली वह थीं आर्टिकल 370 और क्रैक थी. लेकिन इस दिन एक और मूवी थी, जिसने बॉलीवु़ड की दो फिल्मों को न केवल पछाड़ा बल्कि बजट से आठ गुना कमाई करके अपना रिकॉर्ड कायम किया. यह मूवी थी टॉलीवुड की मंजुम्मल बॉयज.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, पहले दिन साउथ की इस फिल्म ने 3.3 करोड़ की ओपनिंग की. दूसरे दिन 3.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. तीसरे दिन 4.25 करोड़ तक आंकड़ा पहुंचा. चौथे दिन 4.7 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने वसूला. वहीं पांचवे दिन कलेक्शन 2.6 करोड़ तक का रहा. भारत में फिल्म का टोटल कलेक्शन 18.1 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 करोड़ कर का रहा. जबकि बजट 5 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसके चलते फिल्म ने आठ गुना कमाई कर ली है. 

फिल्म की बात करें तो 22 फरवरी को रिलीज हुई ड्रामा मिस्ट्री फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी है, जो कोडईकनाल वेकेशन के लिए जाते हैं. जहां उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि सारी परिस्थिति बदल जाती है. फिल्म को डायरेक्ट चिदंबरम एस पोडुवल ने किया है. जबकि फिल्म में खालीद रहमान, गणपति, श्रीनाथ भासी और सौबिन साहिर को देखा गया है, जिन्होंने इससे पहले सुपरहिट फिल्म रोमांचम में काम किया था.

गौरतलब है कि 23 फरवरी को रिलीज हुई यामी गौतम की आर्टिकल 370 ने बजट का कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि क्रैक अभी तक बजट का आधा कलेक्शन भी हासिल नहीं कर पाया है और कमाई भी गिरती हुई हर दिन दिख रही है.  

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका