इस बी-ग्रेड फिल्म में काम करने पर मनीषा कोइराला की हुई थीं खूब आलोचना, जमकर दिए थे बोल्ड सीन 

मनीषा कोइराला हमेशा से ही अपनी क्लासी और एलिगेंट भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में एक फिल्म ऐसी की जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हुई. 2002 में उनकी एक फिल्म आई थी लव स्टोरी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2002 में आई थी मनीषा की फिल्म लवस्टोरी
नई दिल्ली:

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) हमेशा से ही अपनी क्लासी और एलिगेंट भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में एक फिल्म ऐसी की जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हुई. 2002 में उनकी एक फिल्म आई थी लव स्टोरी.  2 घंटे, 2 मिनट की इस फिल्म में मनीषा ने बोल्ड आउटफिट और इंटिमेट सीन दिए थे. मनीषा जैसी एक्ट्रेस से किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह की भूमिका कर सकती हैं. शशिलाल के. नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनीषा कोइराला के साथ आदित्य सील, सरोज भार्गव और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में थे. 

 कहानी एक किशोर लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सामने वाले अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला से अट्रैक्ट हो जाता है. वह चुपके से दूरबीन से उसे देखता है, और उसकी गतिविधियों पर नज़र रखता है. उसका मोह इस हद तक बढ़ जाता है कि वह हर समय उसके आस-पास रहना चाहता है.

 हालांकि, एक दिन वह उसे किसी दूसरे आदमी के साथ इंटिमेट रिलेशन में देख लेता है, जिससे उसका दिल टूट जाता है. वह अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाता और वह उसका पीछा करता है.  इसके बाद जो होता है, वह अप्रत्याशित मोड़ लेता है. मनीषा के बोल्ड सीन ने उस समय काफ़ी विवाद खड़ा कर दिया था. फिल्म के कुछ सीन इतने बोल्ड माने गए कि वे परिवार के साथ देखने लायक नहीं थे. 1.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी एक छोटी सी लव स्टोरी को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. वर्तमान में इसकी IMDb रेटिंग 3.1 है.

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Kanpur के Chakeri Airport पर बम अफवाह से मची अफरा-तफरी | 18 April Top Headlines