मनीषा कोइराला ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की मुलाकात

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने ब्रिटेन-नेपाल मैत्री संधि के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से उनके आवास पर मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनीषा कोइराला ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की मुलाकात
नई दिल्ली:

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने ब्रिटेन-नेपाल मैत्री संधि के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से उनके आवास पर मुलाकात की. कोइराला ने लंदन में 10डाउनिंग स्ट्रीट पर सुनक के आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और कई तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं.

कोइराला ने पोस्ट में लिखा, ''नेपाल-ब्रिटेन संबंधों और हमारी मैत्री संधि के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना सम्मान की बात है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से हमारे देश नेपाल की तारीफ सुनकर बहुत अच्छा लगा.'' नेपाल में जन्मीं अभिनेत्री ने अपने एक पोस्ट में कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री और उनके परिवार को माउंट एवरेस्ट आधार शिविर आने के लिए आमंत्रित किया है.''

कोइराला (53) ने यह भी कहा कि समारोह में आये कई लोगों ने उनकी ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' देखी है, जो कि हैरान करने वाला है.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
M3M फ़ाउंडेशन की पहल | जागरूकता अभियान: सर्वोदय स्वास्थ्य पहल का एक प्रमुख हिस्सा