सौदागर में मनीषा कोइराला के क्यूट और डैशिंग हीरो विवेक मुशरान का बदल गया है लुक, लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस बोले- क्या यह वही हीरो है

विवेक मुशरान ने फिल्म 'सौदागर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से धमाल मचा दिया. उनकी मासूम सी शक्ल पर फैंस मर मिटे. इस फिल्म में वह 90 की टॉप एक्ट्रस मनीषा कोइराला के साथ नजर आए थे. मनीषा और उन पर फिल्माया गया गाना इलू- इलू लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विवेक मुशरान की लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस हुए हैरान
नई दिल्ली:

Happy Birthday Vivek Mushran: फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे थे, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिलों में खास जगह बना लिया. लेकिन उनके करियर का ग्राफ जितनी तेजी से आगे बढ़ा, उतनी ही तेजी से गिरता गया. विवेक मुशरान(Vivek Mushran ) एक ऐसा है नाम है. विवेक ने फिल्म 'सौदागर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से धमाल मचा दिया. उनकी मासूम सी शक्ल पर फैंस मर मिटे. इस फिल्म में वह 90 की टॉप एक्ट्रस मनीषा कोइराला के साथ नजर आए थे. मनीषा और उन पर फिल्माया गया गाना इलू- इलू लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रहा. 

 ऐसा नहीं है कि विवेक मुसरान को फिल्में नहीं मिली, उन्हें सौदागर के बाद कई फिल्में मिली. लेकिन वह कभी टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल नहीं हो सके. कुछ फिल्मों के बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होती गई और वह इंडस्ट्री से दूर होते गए. फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने छोटे पर्दे का रूख किया और वह कुछ टीवी शोज में नजर आए. 

 बता दें कि फिल्म 'सौदागर'  विवेक को 21 साल की उम्र में मिली थी. यह फिल्म राजकुमार, दिलीप कुमार और मनीषा कोइराला जैसे बड़े स्टार कास्ट से सजी थी. सौदागर के बाद विवेक 'सातवां आसमान', 'बेवफा से वफा' और 'रामजाने' जैसी फिल्मों में नजर आए. उनकी ये फिल्में उस दौर की बड़ी हीरोइनों के साथ थी, लेकिन फ्लॉप हो गईं.

विवेक लंबे समय बाद 2000 में फिल्म 'अंजाने' में दिखे थे. बाद में वह 'तमाशा', 'पिंक', 'बेगम जान' और 'वीरे दी वेडिंग' में दिखे और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रहे हैं. 'मर्जी', 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड','द हर्टब्रेक होटल' और 'बैंड' जैसी कई वेब सीरीज में उन्हें पसंद किया गया. 

Advertisement
Advertisement

वहीं टीवी शो 'मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो', 'बात हमारी पक्की है' 'सोन परी', 'निशा और उसके कजिन्स', 'परवरिश' जैसे हिट शो में भी वह पसंद किए गए. विवेक का लुक पहले से काफी बदल गया है और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, जहां अपनी लेटेस्ट फोटो औऱ फैंस से प्रोजेक्ट्स के बारे में शेयर करते रहते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America