आंखों देखी, मसान और न्यूटन की सफलता के बाद मनीष मुंद्रा लेकर आ रहे हैं सिया, छोटे शहर की लड़की स्ट्रगल की है कहानी 

कांस फिल्म फेस्टिवल में दो बार अवार्ड जीत चुकी फिल्म मसान 8वें वार्षिक मोज़ेक इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (MISAFF) की ओपनिंग फिल्म 'आंखों देखी' और 'ऑस्कर' में  इंडिया की आधिकारिक एंट्री फिल्म न्यूटन के बाद अब दृश्यम फिल्म्स सिया लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आंखों देखी, मसान और न्यूटन की सफलता के बाद मनीष मुंद्रा लेकर आ रहे हैं सिया
नई दिल्ली:

कांस फिल्म फेस्टिवल में दो बार अवार्ड जीत चुकी फिल्म मसान  8वें वार्षिक मोज़ेक इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (MISAFF) की ओपनिंग फिल्म 'आंखों देखी' और 'ऑस्कर' में  इंडिया की आधिकारिक एंट्री फिल्म न्यूटन के बाद अब दृश्यम फिल्म्स अपने दर्शकों के समक्ष सिया नामक एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें मानवीय कहानी को दिखाया जाएगा. निर्माता मनीष मुंद्रा इस फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं.सिया यह एक छोटे से शहर की लड़की की कहानी  है जो सभी बाधाओं का सामना करते हुए  न्याय के लिए लड़ने का फैसला करती है और शातिर पुरुष प्रधान व्यवस्था के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करती है.

फिल्म में अभिनेत्री  पूजा पांडेय को सिया और रंगबाज़ के विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में हैं. निर्देशक मनीष मुंद्रा कहते हैं, ''दिन-ब-दिन, साल दर साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सिया, घोर अमानवीयता को चित्रित करने का एक प्रयास है, जहां  शक्तिहीन, निर्दोष महिलाओं को एक ऐसी दुनिया में रखा जाता है जो सेक्स को वर्जित और फिर भी महिलाओं को सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में देखा जाता है.” पूजा पांडेय कहती हैं, “एक महिला के रूप में, यह कहानी मुझे महत्वपूर्ण लगी. यह एक ऐसी कहानी है जिसे बताना बहुत ज़रूरी है,  यह अनगिनत पीड़ितों की भावनाओं को प्रतिध्वनित करता  है."

विनीत कुमार सिंह कहते हैं कि , " एंटरटेनमेंट और इम्पैक्टफूल मेसेज के बीच हमेशा से एक फाइन लाइन होनी चाहिए. दृश्यम फिल्म्स सिया के ज़रिये इस लक्ष्य को पूरा करने में विश्वास रखते हैं. यह  फिल्म पावर-पैक, हार्ड-हिटिंग है , जो निश्चितरूप से दर्शकों ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी. ”दृश्यम फिल्म्स द्वारा निर्मित, इस फिल्म को मनीष मुंद्रा ने डायरेक्ट किया है और 16 सितंबर 2022 को देशभर में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर