करीना, करिश्मा और करण जौहर पहुंचे आलिया की शादी में, फोटो शेयर कर मनीष मलहोत्रा ने लिखा- माय फेवरेट

रणवीर कपूर और आलिया भट्टी की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. क्यूट कपल की शादी में पूरा बॉलीवुड दीवाना हुआ जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
करीना और करिश्मा के साथ करण जौहर
नई दिल्ली:

रणवीर कपूर और आलिया भट्टी की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. क्यूट कपल की शादी में पूरा बॉलीवुड दीवाना हुआ जा रहा है. कपूर सिस्टर्स भी अपने भाई की शादी में खूब धूम मचा रही है. करीना और करिश्मा दोनों बहनें मेहंदी फंक्शन में नजर आई, दोनों बेहद खूबसूरत दिख रही थी. सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो काफी वायरल हुए और फैंस ने उनके लुक को काफी पसंद किया. वहीं करण जौहर भी शादी में फंक्शन में नजर आए.

 मनीष मलहोत्रा ने तीनों की फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए मनीष ने लिखा है- ‘मेरे हमेशा के लिए पसंदीदा.' इसके साथ उन्होंने करीना कपूर, करिश्मा कपूर और करण जौहर को टैग भी किया है. फोटो में तीनों बेहद सुंदर दिख रहे हैं. करिश्मा फोटो में क्रीम कलर की वर्क वाली साड़ी पहने हुए हैं और इसके साथ मैचिंग ऑरेंज कलर की ब्लाउज में दिख रही हैं. इयररिंग, चुड़ी और हैंडबैग के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं करीना ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी है. टीका, नेकलेस और हैंडबैग के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. करण जौहर पिंक शेरवानी में दिख रहे हैं और उन्होंने पगड़ी पहनी है. तीनों के फोटो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि करण जौहर ने आलिया को स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया को लॉन्च किया था. करण कल मेहंदी फंक्शन में लेमन येलो शेरवानी में नजर आए थे. वहीं करीना रणवीर की कजन सिस्टर हैं. करीना और करिश्मा महेंदी फंक्शन में दिखी. करीना ने सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी थी तो वहीं करिश्मा ने मस्टर्ड येलो अनारकली शूट पहना था. 

Advertisement

ये भी देखें : शादी के बंधन में बंधे रणबीर और आलिया, शादी की रस्में हुई पूरी


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?