मशहूर गाने ‘मनिके मगे हिथे’ का भोजपुरी वर्जन आग की तरह हुआ वायरल, लोग बोले- भाई ने फोड़ दिया...देखें Video

'मनिके मगे हिथे' गाने का भोजपुरी वर्जन सामने आया है, जिसमें बिहार के यू-ट्यूबर बिहारी जिप्सी सोल ने रैप किया है. इस फेमस गाने के साथ बिहारी रैप का ये नया वर्जन लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'मनिके मगे हिथे' का भोजपुरी वर्जन पसंद कर रहे लोग
नई दिल्ली:

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ‘मनिके मगे हिथे' गाने ने खूब धूम मचाई थी. इस गाने को श्रीलंका की मशहूर सिंगर योहानी ने गाया है, जिसे भारत में भी खूब पसंद किया गया. भले ही गाने के लिरिक्स किसी को समझ न आए हों, लेकिन इस गाने ने अपने म्यूजिक से लोगों का दिल जीत लिया. अब ऐसे में इस गाने का भोजपुरी वर्जन सामने आया है, जिसमें बिहार के यू-ट्यूबर बिहारी जिप्सी सोल ने रैप किया है. इस फेमस गाने के साथ बिहारी रैप का ये नया वर्जन लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इस वीडियो को जमकर लाइक व शेयर किया जा रहा है. व्हाट्स ऐप और इंस्टाग्राम पर भी लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. नरेंद्र नाथ मिश्रा के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 107 लोग रीट्वीट कर चुके हैं. कई लोगों ने तो इस नए वर्जन पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘भाई ने फोड़ डाला है', तो एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘पहली बार किसी ने अच्छा भोजपुरी गाना गाया है'.

वहीं कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो इस नए वर्जन को बकवास बता रहे हैं. गौरतलब है कि इस गाने को पूरी दुनिया में एक अलग पहचान हासिल हुई है. हाल ही में गाने की सिंगर योहानी को बिग बॉस 15 के स्टेज पर भी देखा गया था. सिंहली भाषा में यह गाना गाया गया है. योहानी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह गाना इतना बड़ा हिट हो जाएगा.

ये भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा