आज रिलीज हुई तो थियटर जलने पक्के... 90s में रिलीज हुई थी मणि रत्नम की ये फिल्म, दो देशों में हुई बैन, घर पर हो गया था हमला 

मणिरत्नम की इस फिल्म की रिलीज के बाद उनके घर पर हमला हो गया था, जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री को खत लिखना पड़ा था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मणिरत्नम की इस फिल्म को कर दिया गया था दो देशों में बैन
नई दिल्ली:

डायरेक्टर मणि रत्नम आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वह उन डायरेक्टर्स की गिनती में आते हैं, जिन्होंने कम ही फ्लॉप फिल्में दी हैं. जबकि उनकी मूवीज को खूब तारीफें मिली हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि 30 साल पहले आई एक फिल्म के कारण काफी हंगामा हुआ था. यहां तक की उनके घर पर हमला हुआ और वह घायल हो गया था. वहीं इस फिल्म के सिनिमेटॉग्राफर रहे राजीव मेनन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आज के समय में ये फिल्म रिलीज होगी तो थियटर जलने पक्के हैं. 

हम बात कर रहे हैं  1995 में आई बाबरी मस्जिद दंगों पर आधारित फिल्म बॉम्बे की, जिसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था. अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला स्टारर यह फिल्म एक कमर्शियल सक्सेस थी और क्रिटिक्स की ओर से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि इस फिल्म को सिंगापुर और मलेशिया में रिलीज के बाद बैन कर दिया गया था. यहां तक कि उनके घर पर हमलावरों ने बम फेंके, जिसके चलते मणिरत्नम घायल हो गए और अस्पताल में एडमिट हुए. 

पुलिस को संदेह था कि वे इस्लामी चरमपंथी हैं, उनकी फिल्म बॉम्बे के विरोध के मद्देनजर, जिसमें एक हिंदू पुरुष और एक मुस्लिम महिला के बीच रोमांस को दर्शाया गया था. मणिरत्नम और 49 अन्य लोगों पर 2019 में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आंकड़ों को सूचीबद्ध करते हुए और 2014 में सत्ता में आने के बाद से मुसलमानों, ईसाइयों और दलितों सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्र लिखा था. 

इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर ने हाल ही में कहा था.  “मुद्दा ये है कि आज बॉम्बे जैसी पूरी फिल्म बन ही नहीं सकती. क्योंकि भारत में हालात इतने नाजुक हो गए हैं, लोग अपने विचारों को लेकर इतने कट्टर हो गए हैं, और धर्म एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है. मुझे नहीं लगता कि आप आज बॉम्बे जैसी फिल्म बना सकते हैं और उम्मीद करें कि थिएटर जलेगा नहीं. 25-30 सालों में भारत कम सहनशील हो गया है.” 

राजीव ने फिल्म में मनीष कोइराला के किरदार ने तू ही रे गाने में बुर्के के बारे में बताते हुए कहा  "ये किसी खास आइडिया के साथ नहीं था. बस एक ही कपड़े से बोरियत हो गई थी. हमारे पास कोई डांस मास्टर भी नहीं था. हम बस जैसे महसूस करते थे, वैसे ही प्लान करते थे और शूट करते थे.”

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: टैरिफ पर ट्रंप को करारा जवाब मिलेगा! | India US Relation | X Ray Report