Mandira Bedi ने बेटी तारा के बर्थडे पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं- तुम्हें आए 1 साल हो गया...

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने बेटी तारा के पांचवें जन्मदिन पर कुछ खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मंदिरा बेदी ने बेटी तारा के जन्मदिन पर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल का हाल ही में निधन हो गया है, जिसके बाद से एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वे पति की याद में पोस्ट शेयर कर रही हैं तो कभी अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं. मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Photo) की बेटी तारा आज पांच साल की हो गई हैं और इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक खास पोस्ट शेयर कर बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है. मंदिरा ने बेटी तारा (Tara Bedi) के साथ अपनी और परिवार की कई तस्वीरों को शेयर करते हुए उनके लिए बधाई संदेश लिखा है.

5 साल की हुईं मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) की बेटी

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Viral Photo) ने तारा के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में उनके दिवंगत पति राज कौशल (Raj Kaushal) और बेटे वीर भी नजर आ रहे हैं. इन्हें शेयर करते हुए वे इसके कैप्शन में लिखती हैं, “28 जुलाई! तुम्हे हमारी जिंदगी में आए 1 साल हो गया., स्वीट स्वीट तारा...और इसलिए आज हम तुम्हे सेलिब्रेट कर रहे हैं. यह तुम्हारा 5th बर्थडे है, माय बेबी. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं”. इसके साथ ही मंदिरा (Mandira Bedi Post) ने पोस्ट के आगे दिल और नजर न लगने वाले इमोजी बनाए हैं.

Advertisement

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Daughter Tara) की गोद ली हुई बेटी हैं तारा

बता दें, तारा (Tara Bedi) मंदिरा बेदी और राज कौशल की गोद ली हुई बेटी हैं. तारा को कपल ने पिछले साल अडॉप्ट किया था, जिन्हें उनके भाई वीर ने भी खुले दिल से स्वीकार किया था. तारा को गोद लेने के बाद मंदिरा (Mandira Bedi Video) काफी खुश थीं और अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए देखी जाती थीं. मंदिरा ने पोस्ट के जरिये जिस तरह से अपनी बेटी पर प्यार लुटाया है, वह उनके फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, सुलझ गया मामला