पति के निधन के बाद खुद को मजबूती से संभाल रहीं मंदिरा बेदी, Video शेयर कर कही यह बात...

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने आगे के काम के बारे में अपने फैंस को कुछ सकारात्मक बातें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) अपने पति राज कौशल के निधन के बाद मुश्किल वक़्त से गुज़र रही हैं, लेकिन वक़्त के साथ अब मंदिरा ने खुद को मजबूती से संभाल लिया है. इन दिनों मंदिरा Social media पर काफी एक्टिव है और आए दिन Positivity से भरे पोस्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं, जिसे देखकर उनके दोस्त और फैंस काफी खुश हैं. हाल ही में मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने आगे के काम के बारे में अपने फैंस को कुछ सकारात्मक बातें शेयर की हैं.

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत में मंदिरा बेदी ने कहा,' तो आज मैं इस बात की पुष्टि करते हुए बताना चाह रही हूं उस बारे में जिस पर मैं काम कर रही हूं और मैंने सोचा कि मैं ये आप सभी के साथ शेयर कर सकती हूं'. मंदिरा बेदी ने अपने इस वीडियो में आगे कहा कि, 'मैंने हमेशा अपने कंफर्ट जोन से बाहर जाकर हर मौके को वेलकम किया है, मैं डर द्वारा निर्देशित नहीं हूं, प्यार और कृतज्ञता द्वारा निर्देशित हूं'. पति राज कौशल के आकस्मिक निधन के बाद मंदिरा बेदी के लिए ये बेहद मुश्किल समय है. उसके दो बच्चे भी हैं. 

अपने इस वीडियो में मंदिरा काफी पॉजिटिव दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने Black की T- Shirt पहनी हुई है. उनके चेहरे पर सकारात्मकता और आत्मविश्वास दोनों ही साफ नजर आ रहा है. Love और Gratitude के बारे में बात करते हुए उन्होंने वीडियो पर हाथ जोड़कर सबको नमस्कार किया और वीडियो के अंत में अपने हाथों से दिल बनाकर स्माइल करती हुई नज़र आईं.

मंदिरा बेदी इस पॉजिटिविटी पर फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी ढेर सारा प्यार जता रहे हैं. हर कोई मंदिरा की इस नई शुरुआत को सपोर्ट करता हुआ नजर आ रहा है. मंदिरा बेदी के इस पोस्ट को महज 1 दिन में 3 लाख 20 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मंदिरा बेदी के इस पॉजिटिव पोस्ट पर एक्टर नंदीश संधू ने हार्ट इमोजी शेयर की है, टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने भी प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. साथ ही मंदिरा के फैंस उन्हें Amazing और strong बता रहे हैं और ढेर सारा प्यार साझा कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Patna में दो बच्चों की मौत पर बवाल, Atal Path पर आगजनी, Car में मिले थे भाई-बहन के शव | Bihar News