पति को याद कर भावुक हुईं मंदिरा बेदी, पुरानी तस्वीर शेयर कर बोलीं- चार साल हो गए तुम्हें गए...बहुत याद आती है

मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पति राज कौशल को याद करते हुए एक पोस्ट लिखी. उनके भावुक कैप्शन को देख फैन्स उन्हें हिम्मत देते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पति को याद कर भावुक हुईं मंदिरा बेदी
Social Media
नई दिल्ली:

मंदिरा बेदी अपने दिवंगत पति राज कौशल की पुण्यतिथि पर बेहद भावुक पोस्ट किया. मंदिरा ने बताया कि चार साल बीत चुके हैं लेकिन वो हर दिन याद आते हैं. मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इसमें राज उनके साथ हैं. मंदिरा ने कैप्शन में लिखा, "4 साल हो गए जब तुम हमें छोड़कर गए. तुम्हारी बहुत याद आती है." राज कौशल का 30 जून 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. मंदिरा और राज ने 1999 में शादी की थी. मंदिरा ने साल 2011 में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा, और साल 2020 में चार साल की तारा को गोद लिया था.

राज कौशल फिल्ममेकर थे. उन्होंने 'प्यार में कभी-कभी' और 'शादी के लड्डू' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया. मंदिरा पति की तस्वीरों के साथ पुराने वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं. वेलेंटाइन डे के मौके पर कौशल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इमोशनल नोट भी लिखा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वह राज से बहुत प्यार करती हैं और वह उनके दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे.

मंदिरा ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के पॉपुलर टीवी शो 'शांति' से की थी. 1994 में प्रसारित टीवी शो में शानदार काम कर वह घर-घर मशहूर हो गईं. इसके बाद बेदी दुश्मन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, और जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे चर्चित टीवी शो में नजर आईं. वह क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2003 और 2007 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.

मंदिरा बेदी 'द ताशकंद फाइल्स' और 'साहो' जैसी फिल्मों में नजर आईं. साल 2023 में वो वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' थी जिसमें आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
 

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai के नाम पर Bihar Elections में 'जूता' पॉलिटिक्स क्यों?|Owaisi | Shubhankar Mishra | NDTV