मशहूर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सोर्स की मानें तो राज कैशल का आज सुबह 4:30 बजे निधन हुआ है. कोई मेडिकल सहायता ले पाने से पहले ही राज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मंदिरा और राज की शादी साल 1999 में हुई थी. दोनों के 2 बच्चे हैं, जिनमें एक एक बेटा और एक बेटी है. आपको बता दें कि राज कौशल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे. वे कई नामी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू', 'माय ब्रदर निखिल' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्में उन्होंने प्रड्यूस की हैं.
राज के निधन पर कई जाने-माने सितारे शोक व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में राज कौशल का अब एक पुराना ट्वीट वायरल होने लगा है. बता दें, राज कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और अक्सर पोस्ट साझा करते हुए देखे जाते थे. बीते मंगलवार को ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में वे अपने दोतों संग टाइम बिताते हुए देखे गए थे. राज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘Super Sunday. Super Friends. Super Fun ???? #oriama'.
राज द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में आप मंदिरा बेदी, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जहीर खान, सागरिका घाटगे को देख सकते हैं. इस तस्वीर में सभी बहुत खुश हैं और हंसते हुए पोज दे रहे हैं. राज अक्सर अपनी फैमिली व फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट किया करते थे.