मंदाकिनी ने शेयर की अपनी 34 साल पुरानी फोटो, पीली ड्रेस में मिथुन के साथ आईं नजर, कभी इस कोस्टार के साथ चली थीं अफेयर की खबरें

मंदाकिनी हिंदी सिनेमा की बहुत ही चर्चित एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कंट्रोवर्सी के मामले में भी उनका नाम टॉप पर रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिथुन चक्रवर्ती और मंदाकिनी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी ने बुधवार को अपने 'दुश्मन' कोस्टार मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इसमें उनके गाने "होतों पे तुमने प्यार लिखा है" की एक झलक दिखाई गई. फोटो में मंदाकिनी पीली साड़ी में दिखाई दे रही हैं और मिथुन उन्हें गले लगाते दिख हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया: "क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये गाना कौनसा है?" फैन्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, होतों पे तुमने प्यार लिखा है. एक यूजर ने लिखा, वो भी क्या जमाना था.  1990 की फिल्म 'दुश्मन' को डायरेक्ट और प्रोड्यूस शक्ति सामंत ने किया था.

1980 के दशक के दौरान मिथुन अपनी पॉपुलैरिटी की पीक पर थे. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और फैन्स का बेशुमार प्यार हासिल किया. मंदाकिनी के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खास तौर पर सराहा गया. इससे पब्लिक को उनकी फिल्मों का हमेशा ही इंतजार रहता था. 

जैसे-जैसे वे फिल्मों में साथ-साथ दिखाई देते रहे उनके ऑफ-स्क्रीन रोमांस की अफवाहें फैलने लगीं. 1990 के दशक की शुरुआत में दुबई में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ देखे जाने के बाद मंदाकिनी का उसके साथ अफेयर होने की खबरें भी फैलीं. मंदाकिनी ने दाऊद के साथ किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते से साफ इनकार किया था.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो मंदाकिनी ने बौद्ध भिक्षु डॉ. काग्यूर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी की है. दोनों का एक बेटा रब्बिल और एक बेटी रब्ज इनाया है. मंदाकिनी को 1985 में फिल्म एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में उनके सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर के साथ लीड रोल निभाने के लिए जाना जाता है. इसके बाद मंदाकिनी ने मिथुन के साथ 'डांस डांस', आदित्य पंचोली के साथ 'कहां है कानून' और गोविंदा के साथ 'प्यार करके देखो' जैसी सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'जंगबाज', 'शेषनाग' और 'तकदीर का तमाशा' जैसी फिल्मों में काम किया है. वह आखिरी बार 1996 में अजय कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जोरदार' में नजर आई थीं. इसमें गोविंदा, आदित्य पंचोली और नीलम ने लीड रोल निभाए थे.

Featured Video Of The Day
Delhi News: Gogi Gang के 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 घायल, ऑपरेशन आघात में 50 अपराधी पकड़े गए | Delhi Police