वही चेहरा, वही आखें,  मंदाकिनी की कॉपी है उनकी बेटी, फोटोज देख फैंस बोले- सभी स्टारकिड की छुट्टी कर देगी

राज कपूर (Raj Kapoor) की खोज मंदाकिनी (Mandakini) पहली ही फिल्म से स्टार बन गईं. अन्य अभिनेत्रियों की तरह उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) में वह राजीव कपूर के अपोजिट नजर आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या आपने मंदाकिनी की बेटी को देखा ?
नई दिल्ली:

राज कपूर (Raj Kapoor) की खोज मंदाकिनी (Mandakini) पहली ही फिल्म से स्टार बन गईं. अन्य अभिनेत्रियों की तरह उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) में वह राजीव कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी मासूमियत और सुंदरता के लोग कायल हो गए थे. वह इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गईं. बाद में वह कई और फिल्मों में भी नजर आईं. उनमें से कुछ फिल्में हिट रही तो कुछ फ्लॉप. लेकिन अपने करियर के पीक पर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं.  26 साल बाद मंदाकिनी ने वापसी की और चर्चा में आईं. 

 मंदाकिनी के बच्चे अब बड़े हो गए हैं. वह म्यूजिक वीडियो में अपने बेटे के साथ आईं तो वहीं उनकी बहू बुशरा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं.  वह प्रोड्यूसर हैं और नेटफ्लिक्स के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करती हैं. उनकी वर्क प्रोफाइल उनके इंस्टा बायो में दी गई है. साथ ही वो अपने काम से जुड़ी कई तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं मंदाकिनी की बेटी की. मंदाकिनी की बेटी अब बड़ी हो गई हैं और लुक में वह अपनी मम्मी पर गई हैं. उनकी बेटी का नाम  राबजे इनाया ठाकुर हैं. राबजे की फोटो देख कर कोई भी कह सकता है कि वह अपनी मम्मी की कॉपी हैं.राबजे अभी पढ़ाई कर रही हैं और अक्सर अपनी मम्मी, भाभी बुशरा और भाई राबिल के साथ फोटो में नजर आती हैं

बता दें कि मंदाकिनी राम तेरी गंगा मैली के बाद ‘डांस डांस', ‘लड़ाई', ‘कहां है कानून', ‘नाग नागिन', ‘प्यार के नाम कुर्बान', ‘प्यार करके देखो' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं थीं. मंदाकिनी को आखिरी बार 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोरदार' में गोविंदा, आदित्य पांचोली और नीलम कोठारी के साथ दिखीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Footpaths News: आर्थिक राजधानी के खस्ताहाल फ़ुटपाथ सड़कों पर चलने को मजबूर मुंबईकर