जींस-शर्ट में मंदाकिनी ने किया 48 साल पुराने गाने यार दिलदार तुझे कैसा पर डांस, वीडियो देख फैंस बोले- सुंदर

Mandakini dancing on 48 year old song: फिल्म राम तेरी गंगा मैली में व्हाइट कलर की साड़ी पहन अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आईं मंदाकिनी अब 40 साल बाद कैसी नजर आने लगी हैं, आइए आपको दिखाते हैं उनका लेटेस्ट वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इतना बदल गई राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी, जींस टॉप पहन किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, खासकर 80 के दशक में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरने वाली मंदाकिनी की खूबसूरती का आज भी जवाब नहीं हैं. 61 साल की उम्र में भी वो गजब की खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया गया हैं, जिसमें वो जींस टॉप पहनी रील बनाती नजर आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. आइए आपको दिखाएं 80 की लीजेंड क्वीन मंदाकिनी का दीपू शर्मा के साथ वायरल वीडियो.

जींस टॉप पहने डांस करती नजर आईं मंदाकिनी

इंस्टाग्राम पर deepusharma_official नाम से बने पेज पर 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मंदाकिनी का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में मंदाकिनी ब्लू डेनिम जींस और ब्लू डेनिम शर्ट पहने नजर आ रही हैं और डांसर-कंटेंट क्रिएटर दीपू शर्मा के साथ यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए प्यार चाहिए कि पैसा चाहिए पर डांस करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर मंदाकिनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 24000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि मंदाकिनी मैडम का जवाब नहीं है. हजारों यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 61 की उम्र में भी वह 41 सी खूबसूरत महिला लगती हैं. वहीं, दीपू शर्मा की बात की जाए तो राजेश खन्ना के किरदार में वो भी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. बता दें कि दीपू शर्मा एक कंटेंट क्रिएटर, कोरियोग्राफर और डांसर हैं.


मंदाकिनी का फिल्मी करियर

30 जुलाई 1969 को मंदाकिनी का जन्म एक एंग्लो इंडियन परिवार में हुआ था, उनके पिता ब्रिटिश और उनकी मां मुस्लिम थीं. मंदाकिनी का असली नाम यासमीन जोसेफ हैं, फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम मंदाकिनी किया. 1985 में उन्होंने राम तेरी गंगा मैली में लीड रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. उनकी कंजी आंखें, गोरा मुखड़ा और कर्ली बाल से वह हर डायरेक्टर की पहली पसंद बन गई थीं. उन्होंने डांस डांस, प्यार करके देखो जैसी कई फिल्मों में काम किया. पर्सनल लाइफ की बात की जाए, तो 1990 में मंदाकिनी ने डॉक्टर काग्यूर टी. रिनपोछे ठाकुर से शादी की, जिससे उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं. 1990 के दौर में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया, हालांकि सोशल मीडिया पर वह तिब्बती योग सिखाती हैं.

Featured Video Of The Day
India China Relations: Trump का Tariff वाला आघात, भारत-चीन साथ! | PM Modi | Xi Jinping | X Ray Report
Topics mentioned in this article