एक आदमी जिसने माधुरी दीक्षित को बनाया सुपरस्टार, कोई हीरो, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर नहीं था वो, 27 साल दिया साथ फिर...

माधुरी के इस प्रोफेशनल यानी कि फिल्मी सफर में एक शख्स जो शुरू से ही उनके सफर का एक अहम हिस्सा थे. ये कोई हीरो, फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या फाइनैंसर नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Man who made Madhuri Dixit माधुरी दीक्षित को स्टार बनाने वाला कौन था ?
नई दिल्ली:

90 के दशक में माधुरी दीक्षित की पॉपुलैरिटी अपने चरम पर थी. वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सुपरस्टार में से एक थीं. एक्ट्रेस ने दिल, बेटा, हम आपके हैं कौन, तेजाब, दिल तो पागल है, खलनायक जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दीं. उन्होंने चार बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता. अपने करियर के पीक पर माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान, सलमान खान, अनिल कपूर, संजय दत्त, अक्षय कुमार और दूसरे टॉप सितारों के साथ काम किया.

माधुरी के इस प्रोफेशनल यानी कि फिल्मी सफर में एक शख्स जो शुरू से ही उनके सफर का एक अहम हिस्सा थे. वह थे उनके मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ. उन्होंने एक्ट्रेस के लिए 27 साल तक काम किया. रिक्कू ने माधुरी दीक्षित के करियर को आकार देने में अहम किरदार निभाया और उन्हें बड़ी फिल्में दिलाने में मदद की. तीन दशकों तक वह माधुरी के साथ रहे और उनकी पॉपुलैरिटी को बढ़ते देखा. उन्होंने एक्ट्रेस को तेजाब और दिल तो पागल है जैसी फिल्में दिलाने में मदद की. हालांकि माधुरी और डॉक्टर श्रीराम नेने की शादी के बाद वो एक्ट्रेस से अलग हो गए. शादी के बाद माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ अमेरिका चली गईं. जब वे वापस लौटे तो उनके पति ने उनके काम से जुड़े मामलों को संभालना शुरू कर दिया.

माधुरी दीक्षित के साथ-साथ रिक्कू राकेश नाथ ने दूसरे सितारों के काम को भी संभाला जिनमें से एक नम्रता शिरडोकर भी थीं. नम्रता फिलहाल फिल्मी दुनिया में इतनी एक्टिव नहीं हैं. वहीं माधुरी दीक्षित को तो हमने हाल में भूल भुलैया-3 में देखा था. इसके अलावा वो छोटे पर्दे पर भी नजर आती ही रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Vote Adhikar Yatra पर Acharya Pramod बोले- 'राहुल गांधी को हज यात्रा करनी चाहिए...'