इस शख्स ने ‘आने से उसके आए बहार’ गाने पर लगाए ऐसे सुर, लोगों ने कहा- दूसरा मोहम्मद रफी...देखें Video

अधिकतर लोग इस शख्स की आवाज को मोहम्मद रफी की आवाज के साथ कंपेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि लोगों को ऐसी सिंगिंग को बढ़ावा देना चाहिए न कि रानू मंडल के गाने को.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस शख्स ने गाया मोहम्मद रफी का गाना
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया टैलेंट का भंडार है. अगर ढूंढा जाए तो यहां एक से बढ़कर एक टैलेंट मिल जाएंगे. आपने अब तक डांस और गाने के न जाने कितने ही वायरल वीडियो देखे होंगे. ऐसे में हम भी आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आप हैरान रह जाएंगे. हम जो वीडियो आपके लिए लेकर आए हैं, उसमें एक शख्स को मोहम्मद रफी का ‘आने से उसके आए बहार' गाना गाते हुए सुना जा सकता है. इस शख्स ने अपनी आवाज से लोगों को इम्प्रेस कर दिया है.

यू-ट्यूब पर मौजूद इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस वीडियो पर 21 हजार से भी अधिक व्यूज आए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बड़ी ही खूबसूरती से लेजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी के गाने को गा रहा है. गाने में उसके द्वारा ली गई हरकतें लोगों को दिवंगत सिंगर की याद दिला रही है. वीडियो पर इस शख्स के लिए ढेरों तारीफों भरे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CM Yogi Vs Owaisi में जंग का एलान? बिहार चुनाव का सबसे बड़ा Update | Seemanchal