राजेश खन्ना का हमशक्ल! डाकिया बन डाक बांटते आए नजर, वीडियो देख लोग बोले- जूनियर राजेश खन्ना

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स उनके हिट गाने पर डांस कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजेश खन्ना के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों में काका सबके फेवरेट स्टार रहे हैं. काका यानी की राजेश खन्ना. जिन्हें बॉलीवुड का पहला सुपर स्टार भी कहा जाता है. राजेश खन्ना के प्यार में फीमेल फैन्स दीवानी हो जाया करती थीं. वो एक बार आंखें  झपकाते थे और उनकी फैन्स के दिल डोल जाया करती थे. उनकी इस अदा को बहुत से लोगों ने कॉपी किया. कोई उनके डांसिंग स्टाइल को कॉपी करता है तो कोई डायलॉग बोलने की अदा को दोहराता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स उनके हिट गाने पर डांस कर रहा है.

जूनियर राजेश खन्ना का डांस

यूट्यूब पर ये शॉट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर ये तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि ये टिकटॉक पर देवांग कंसारा ने वीडियो अपलोड किया होगा. जो अब यू ट्यूब पर शॉट्स की शक्ल में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स राजेश खन्ना के स्टाइल में डांस कर रहा है. सिर्फ डांस ही नहीं वो राजेश खन्ना के कुछ कॉमन जेस्चर्स को भी ज्यों का त्यों करने की पूरी कोशिश कर रहा है. आंखों को भी राजेश खन्ना की स्टाइल में ही झपका रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें राजेश खन्ना के हिट सॉन्ग डाकिया डाक लाया पर डांस करते देख सकते हैं. जिसकी खातिर उन्होंने बकायदा डाकिया की यूनिफॉर्म भी पहनी है और बहुत सारी चिट्ठियां भी पकड़े हुए हैं.

Advertisement

यंग राजेश खन्ना लग रहे हैं

राजेश खन्ना के इस डुप्लीकेट को देखकर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि ये बिलकुल यंग राजेश खन्ना लग रहे हैं. कुछ यूजर्स को उनका डांस और गेटअप बहुत पसंद आया. जिन्होंने लिखा कि ये बेस्ट पोस्ट मास्टर हैं. जूनियर राजेश खन्ना के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक हजार 4 सौ लाइक्स मिल चुके थे. और लोग उनकी तारीफ में बहुत सारे प्यार भरे इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article