जब ममता कुलकर्णी ने रेड ड्रेस में करवाया था फोटोशूट, 90s की इस ग्लैमरस एक्ट्रेस ने सबको छोड़ दिया था पीछे, देखें अनदेखा VIDEO

90s की टॉप एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का एक सालों पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ममता बहुत ग्लैमरस लग रही हैं और उनकी अदाएं यकीनन आज भी कई एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ममता कुलकर्णी का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अपनी बेइंतहा खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाने वालीं 90 के दशक में नेशनल क्रश बन चुकीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया था. उस दौर में ममता को बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में गिना जाता था. हाल में वायरल हुए ममता के एक वीडियो ने उन दिनों की यादों को ताजा कर दिया है. रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में ममता का सिजलिंग लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ममता की इन अदाओं को देखने के बाद लोग एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं.

पुराने फोटोशूट का वीडियो वायरल

ममता कुलकर्णी का ये थ्रोबैक वीडियो 90 के दशक के किसी फोटोशूट के दौरान का लग रहा है, जिसमें एक्ट्रेस रेड कलर के कोल्ड शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने इस ड्रेस के साथ गोल्डन ईयररिंग्स और गले में चेन पहनी हुई है. साथ ही ब्लैक कलर के बूट पहने हुए हैं. ममता कुलकर्णी कैमरे के सामने दिलकश पोज देती दिख रही हैं. 

इन फिल्मों से ममता ने बनाई पहचान

ममता कुलकर्णी ने 90 के दशक में फिल्म ‘आशिक आवारा' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. इसके बाद ममता ने सलमान, गोविंदा, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार समेत कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. फिल्म ‘करण अर्जुन', ‘नसीब', ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी' और ‘क्रांतिवीर' उनकी सफल फिल्मों में शामिल हैं. ममता को आखिरी फिल्म ‘कभी तुम कभी हम' में देखा गया था. ममता का नाता विवादों से भी खूब रहा. 90 के दशक में बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का दबदबा था. उस समय ममता कुलकर्णी और माफिया छोटा राजन के लव अफेयर के चर्चे खूब सुर्खियां बटोरते थे.  

Featured Video Of The Day
Yellow Taxi बन जाएगी इतिहास... जानें वजह | Kolkata | Shorts