‘तिरंगा’ की खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का बदल गया है पूरा लुक, PHOTOS देख कर फैंस को लगा सदमा

राज कुमार, नाना पाटेकर और ममता कुलकर्णी स्टारर फिल्म तिरंगा 1993 में आई थी. फिल्म में राज कुमार और नाना पाटेकर जैसे स्टारकास्ट के बाद भी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को काफी पसंद किया गया था. उनकी मासूमियत और लुक के फैंस कायल हो गए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
‘तिरंगा’ की खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का बदल गया है पूरा
नई दिल्ली:

राज कुमार (Raj Kumar) , नाना पाटेकर (Nana Patekar) और ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) स्टारर फिल्म तिरंगा (Tiranga) 1993 में आई थी. फिल्म के निर्देशक और निर्माता मेहुल कुमार  के  निर्देशन  में बनी यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित थी. फिल्म ने बड़े स्टारकास्ट ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी. आज भी यह फिल्म काफी पसंद की जाती है. फिल्म में राज कुमार और नाना पाटेकर जैसे स्टारकास्ट के बाद भी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को काफी पसंद किया गया था. उनकी मासूमियत और लुक के फैंस कायल हो गए थे. 

ममता कुलकर्णी अपने लुक और ग्लैमरस अंदाज के कारण कुछ ही फिल्मों के बाद टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई थीं. उस दौर की कई फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग और लुक से फैंस को दीवाना बना दिया. हालांकि बाद में अचानक ही वह फिल्मों से गायब हो गईं. उनके इस तरह गायब हो जाने से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था. सालों बाद ममता कुलकर्णी की तस्वीरें और न्यूज लोगों के सामने आई. बदले हुए चेहरे के साथ लोगों के लिए पहचानना मुश्किल हो गया कि यह वही सुंदर सी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने करियर को बीच में ही छोड़ कर ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी कर ली और देश छोड़ दिया था. विक्की के कारण वह जांच के दायरे में भी आ गई थीं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक मराठी परिवार में हुआ था. 90 के दशक के दौरान, वह सैफ अली खान के साथ आशिक आवारा, क्रांतिवीर, सलमान खान के साथ करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं. उनकी ज्यादातर फिल्मों में वह ग्लैमरस रोल में दिखीं. उनके फिल्माए गए डांस और गाने भी काफी पसंद किए गए.

Advertisement

ममता कुलकर्णी ने पत्रिका 'स्टारडस्ट' के एक अंक में अपने फोटोशूट से धमाल कर दिया था. उस दौर में भी वह काफी ग्लैमरस फोटोशूट कराने से नहीं कतराईं. ममता कुलकर्णी के बारे में कुछ ज्यादा खबर नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनका एक अकाउंट बना हुआ है, जिस पर उनके लेटेस्ट फोटोशूट और वीडियोज शेयर  की गई है. 

Advertisement

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट