किस खानदान से हैं ममता कुलकर्णी, बॉलीवुड में कौन हैं रिश्तेदार? कभी मां को हीरोइन बनाना चाहते थे रामानंद सागर, जानें सब कुछ

अब ममता कुलकर्णी को यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा. बॉलीवुड और भारत से एकदम से गायब हुईं यामाई ममता नंद गिरि कौन हैं, कहां से आईं और उनकी फैमिली में कौन-कौन हैं और वह किसी स्टार्स की करीबी हैं आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौन हैं ममता कुलकर्णी
नई दिल्ली:

 'एक मुंडा मेरी उम्र दा' यह गाना है शाहरुख-सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन का. इस गाने में अब मोहमाया त्याग चुकीं पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ इश्क फरमाते देखा गया था. 24 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी ने आने के दौरान यह बताया था कि वह कुंभ के लिए आई हैं, लेकिन यह नहीं बताया था कि वह यहां आकर सबकुछ त्याग कर किन्नर अखाडे़ की महामंडलेश्वर बन जाएंगी. अब ममता कुलकर्णी को यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए एक्ट्रेस ने 23 साल तक तप किया और कई परीक्षाएं पास कीं. बॉलीवुड और भारत से एकदम से गायब हुईं यामाई ममता नंद गिरि कौन हैं, कहां से आईं और उनकी फैमिली में कौन-कौन हैं और वह किसी स्टार्स की करीबी हैं आइए जानते हैं.

तीनों खान संग काम कर चुकी हैं यामाई ममता नंद गिरि

यामाई ममता नंद गिरि ने साल 1991 में बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुकीं ममता ने साल 2003 में करियर खत्म कर दिया था. 12 साल के फिल्म करियर में 40 से ज्यादा फिल्में कीं. कुंभ में पिंडदान कर चुकीं ममता का जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक ब्राह्मण मराठी परिवार (मुंबई) में हुआ था. ममता के बचपन का नाम पद्मावती था. मुंबई के वर्सोवा में सेंट जोसेफ स्कूल से पढ़ाई की. ममता को एक्टिंग का कोई शौक नहीं था, लेकिन उनकी मां ने उनकी खूबसूरती देखते हुए उन्हें आगे का रास्ता दिखाया. दरअसल, ममता की मां कभी खुद एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन यह सपना उन्होंने बेटी से पूरा किया.

ममता की फैमिली और स्टार्स रिश्तेदार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टीवी सीरियल रामायण के मेकर रामानंद सागर एक्ट्रेस ममता की मां को अपनी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस लेना चाहते थे, लेकिन शादी के चलते मना कर दिया. ममता के पिता मुकुंद कुलकर्णी हैं और बहन मुलिना कुलकर्णी हैं. मुलिना खुद एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वह साउथ सिनेमा में काम कर चुकी हैं. मुलिना की शादी संजय कदम से हुई थी, लेकिन शादी के बाद ससुरालवालों ने उन्हें फिल्मों में जाने से मना कर दिया. ममता कुलकर्णी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से मशहूर तन्वी आजमी की कजिन हैं और दोनों मौसेरी बहन हैं. वहीं, तन्वी आजमी एक्ट्रेस शबाना आजमी की ननद है और फिल्म घूमर की एक्ट्रेस सय्यामी खैर ममता कुलकर्णी की भतीजी हैं.

अचानक क्यों गायब हो गईं थी ममता

बता दें, ममता पर दुबई के अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी करने का आरोप था, लेकिन ममता ने अपनी शादी की सभी खबरों को खारिज कर दिया. ममता ने कहा था, 'विक्की अच्छा इंसान है, लेकिन उससे कभी शादी नहीं की'. ममता की साल 2013 में 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी' बुक आई, जिसमें एक्ट्रेस ने खुलासा किया था 'कुछ लोग दुनिया में काम के लिए पैदा होते हैं और कुछ भगवान की भक्ति के लिए, मैं ईश्वर के लिए हूं'. ममता ने कहा था कि अगर वह अभिनय की दुनिया में नहीं गई होतीं तो वह कब की अध्यात्म में चली जातीं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Firing News: MLA के Office पर ताबड़-तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA Pranav Singh Champion गिरफ्तार