25 साल बाद ममता कुलकर्णी ने 2000 करोड़ रुपए के ड्रग कनेक्शन पर किया बड़ा खुलासा, भारत लौटते ही कही ये बात

ममता कुलकर्णी नब्बे के दशक की बेहद सेंसेशनल एक्ट्रेस रही हैं. आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान समेत अक्षय कुमार जैसे स्टार्स तक के साथ वो स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत लौटते ही ममता कुलकर्णी ने किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं रही हैं, जिनका फिल्मी करियर बहुत धमाकेदार रहा. लेकिन वो अचानक सब कुछ छोड़ कर कहीं गायब हो गईं. ऐसी ही हसीनाओं में नाम आता है ममता कुलकर्णी का, जो नब्बे के दशक की बेहद सेंसेशनल एक्ट्रेस रही हैं. आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान समेत अक्षय कुमार जैसे स्टार्स तक के साथ वो स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. महज दस साल में ही वो बहुत सी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बनी. लेकिन साल 2002 में अचानक वो बॉलीवुड को अलविदा कह कर चली गईं. उन्होंने फिल्में ही नहीं छोड़ीं बल्कि सुर्खियों से ही दूरी बना ली. अब अचानक करीब 25 साल बाद वो भारत लौटी हैं. उनकी वापसी के साथ ही वो बहुत से सवालों का सामना कर रही हैं.

भारत आने की वजह?

ममता कुलकर्णी बहुत समय से फिल्मी पर्दे से गायब हैं. वो कहां हैं और क्या कर रही हैं, ये उनके बहुत से फैन्स जानना चाहते थे. नब्बे के दशक की ये पॉपुलर एक्ट्रेस करीब 25 साल बाद भारत लौटीं. वतन वापसी पर इमोशनल होते हुए ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बताया कि वो करीब 25 साल बाद अपनी मातृभूमि पर लौटी हैं. उन्होंने 2012 में कुंभ के मेले में हिस्सा लिया था और अब 2025 के महाकुंभ के लिए फिर से लौटने की तैयारी है.

ड्रग केस पर क्या कहा?

2015  में ममता कुलकर्णी का नाम एक ड्रेग तस्करी केस में आया था. उन पर ये आरोप थे कि वो 2000 करोड़ रु के इंटरनेशनल ड्रग रेकेट का हिस्सा थीं और साल 2016 में केन्या में एक ड्रग रेकेट की बैठक में भी शामिल हुईं थीं. हालांकि बाद में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्दोष करार दे दिया था. इस मामले पर ममता कुलकर्णी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वो 2015 में विक्की गोस्वामी से मिलने केन्या गई थीं. विक्की गोस्वामी वहां किस से मिलता है उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. लेकिन उसके बाद उनका नाम भी ड्रग केस में घसीट लिया गया था.

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Uttarakhand Weather | Landslide | Himachal Pradesh Rain | Maharashtra Floods