साउथ सुपरस्टार की महीने भर पहले रिलीज हुई थी फिल्म, अब आई कैंसर के इलाज की खबरें, जानें क्या है सच

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी को कैंसर लेने की खबर आई तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. लेकिन अब उनकी टीम ने सच सामने ला दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ के इस सुपरस्टार को लेकर उड़ी ये अफवाह
नई दिल्ली:

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाहें तेजी से फैली कि उन्हें कैंसर (Mammootty Cancer News ) हो गया है. इन अफवाहों में कहा गया कि वे गंभीर हालत में चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हैं. इस खबर के आते ही ममूटी के फैन्स परेशान हो गए थे, क्योंकि ममूटी पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक पर थे. रविवार को रेडिट पर शुरू हुई इस अफवाह ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया, जिसमें दावा किया गया कि 73 वर्षीय अभिनेता को कोलन कैंसर है और वे इलाज के लिए काम से दूर हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. लेकिन अब सचाई सामने आ गई है. इस खबर से उनके लाखों प्रशंसक परेशान हो उठे और सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं.

हालांकि, ममूटी की टीम ने तुरंत इस अफवाह का खंडन किया और सारी बातों को एकदम साफ कर दिया. टीम ने एक बयान जारी कर कहा, "यह पूरी तरह से फर्जी खबर है. ममूटी स्वस्थ हैं और रमजान के पवित्र महीने के कारण वे छुट्टी पर हैं. वे अपनी शूटिंग से केवल इस वजह से ब्रेक पर हैं.' टीम ने यह भी बताया कि ब्रेक के बाद ममूटी महेश नारायणन की फिल्म की शूटिंग के लिए लौटेंगे, जिसमें उनके साथ मोहनलाल भी नजर आएंगे. इस बयान से प्रशंसकों ने राहत की सांस ली.

ममूटी ने पांच दशक के अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता. ममूटी की अगली फिल्म ‘बजूका' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. 23 जनवरी को ममूटी की फिल्म डॉमिनक ऐंड दा लेडीज पर्स रिलीज हुई थी जिसने 10 करोड़ के बजट में 18 करोड़ रुपये कमाए थे.

Featured Video Of The Day
US Advisory For Iran: 'अभी छोड़ दो ईरान', Trump ने अपने नागरिकों के लिए जारी की Advisory | US | Iran
Topics mentioned in this article